नयी दिल्ली. दो दिनों में 1000 रु पये से ज्यादा गिरने के बाद सोने की कीमतों में मंगलवार को एकदम से तेजी से लौट आयी है. सोने के भाव अचानक 840 रु पये प्रति 10 ग्राम तक चढ़ गये. ये तेजी के लिहाज से साल की सबसे बड़ी एक दिनी बढ़त है. इस तेजी के बाद सोने के दाम 27040 रु पये प्रति 10 ग्राम पहुंच गये हैं. विशेषज्ञों का कहना है कि इस तेजी की वजह शादियों के सीजन का पीक पर होना है जिसकी वजह से सोने की मांग में बढ़ोतरी हुई है. उधर, डीलरों के मुताबिक वैश्विक स्तर पर कच्चे तेल की कीमत के पांच साल के निचले स्तर पर आने से निवेशकों की जोरदार लिवाली के बल पर पीली धातु में जबरदस्त तेजी आयी है. साथ ही भारत का आयात बढ़ने की उम्मीद से भी सोने को समर्थन मिल रहा है. टैरिफ वैल्यू बढ़ने से चढ़ी कीमतों सरकार के सोना और चांदी के आयात मूल्यों टैरिफ वैल्यू में बढ़ोतरी करने का असर भी सर्राफा बाजार पर देखा जा रहा है. केंद्रीय उत्पाद एवं सीमा शुल्क बोर्ड की अधिसूचना के अनुसार सोने का आयात मूल्य पिछले पखवाड़े में 378 डॉलर प्रति 10 ग्राम था जो अब बढ़कर 388 डॉलर प्रति दस ग्राम हो गया है.
BREAKING NEWS
शादियों का सीजन, बढ़ी डिमांड, सोने में तेजी
नयी दिल्ली. दो दिनों में 1000 रु पये से ज्यादा गिरने के बाद सोने की कीमतों में मंगलवार को एकदम से तेजी से लौट आयी है. सोने के भाव अचानक 840 रु पये प्रति 10 ग्राम तक चढ़ गये. ये तेजी के लिहाज से साल की सबसे बड़ी एक दिनी बढ़त है. इस तेजी के […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement