रांची: उत्तराखंड में आयी भीषण प्राकृतिक आपदा से जूझ रहे लोगों की मदद के लिए इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आइएमए), झारखंड चैप्टर पूरी तरह तैयार है. आइएमए के चिकित्सक आर्थिक व चिकित्सा मदद देंगे.
सरकार अगर चाहे, तो आंख, हड्डी एवं पोस्टमार्टम तक के लिए हमारे चिकित्सक वहां अपनी सेवा दे सकते हैं. ये बातें रविवार को आइएमए, रांची के सचिव डॉ बीपी कश्यप ने कही.
उन्होंने कहा कि सोमवार को डॉक्टर दिवस पर आइएमए भवन में सादगी के साथ कार्यक्रम आयोजित होगा. समाज के विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट सेवा देनेवाले चिकित्सकों एवं सामाजिक संस्थानों को सम्मानित किया जायेगा. डॉ कश्यप ने चिकित्सकों से कार्यक्रम में शामिल होने एवं आर्थिक सहायता में सहभागिता की अपील की. मौके पर डॉ आरसी झा, डॉ भारती कश्यप एवं डॉ विमलेश मौजूद थे.