17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

1964 बैच के विद्यार्थी का गोल्डन जुबली 13 को

फोटो—विमलदेव रांची. रिम्स के 1964 बैच के 60 विद्यार्थी 13 दिसंबर को वर्षों बाद मिलेंगे. मौका होगा बैच के गोल्डन जुबली समारोह का. सुबह आठ बजे से रिम्स के ऑडिटोरियम में सभी एकत्र होंगे. कई विद्यार्थी 50 साल बाद अपने सहपाठियों से मिलेंगे. सोमवार को गोल्डेन जुबली मीट के पदाधिकारियों ने पत्रकार वार्ता में बताया […]

फोटो—विमलदेव रांची. रिम्स के 1964 बैच के 60 विद्यार्थी 13 दिसंबर को वर्षों बाद मिलेंगे. मौका होगा बैच के गोल्डन जुबली समारोह का. सुबह आठ बजे से रिम्स के ऑडिटोरियम में सभी एकत्र होंगे. कई विद्यार्थी 50 साल बाद अपने सहपाठियों से मिलेंगे. सोमवार को गोल्डेन जुबली मीट के पदाधिकारियों ने पत्रकार वार्ता में बताया कि इस बैच में 167 विद्यार्थी थे, लेकिन 90 विद्यार्थी संपर्क में हंै. इसमें 16 विदेश में सेवा दे रहे हैं. 22 चिकित्सकों का निधन हो गया है. बाकी देश के विभिन्न राज्यों में अपनी सेवा दे रहे हैं. डॉ रघुनाथ सिंह ने कहा कि हमारे बैच के विद्यार्थी नामी संस्थानों में सेवा दे चुके हंै. यह आयोजन सहपाठियों को जोड़ने का काम करेगा. डॉ विक्टर जेडेक ने कहा कि रांची में इस बैच के 13 विद्यार्थी हंै, जिसमें 10 ने पंजीयन करा लिया है. मौके पर सुरेश प्रसद, डॉ अवधेश सिंह, डॉ देव कुमार मुखर्जी, डॉ निर्मला सिंह, डॉ आशा सिंह, डॉ एके वर्मा एवं डॉ जयश्री भटटाचार्य एवं डॉ शीतल मलुआ, डॉ प्रभात कुमार, डॉ निशित एक्का, डॉ शेखर चौधरी काजल, डॉ एमके राय मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें