ओरमांझी: रविवार को कुच्चू पंचायत के कुल्ही गांव की महिलाओं की बैठक हुई. अध्यक्षता कुच्चू की मुखिया रतन देवी ने की. बैठक में कहा गया कि नशामुक्ति अभियान के बाद पंचायत क्षेत्र में हड़िया दारू की बिक्री बंद हो गयी है.
अब पंचायत के अंदर जो भी सरकारी शराब की दुकान है, उसे भी बंद करानी होगी. इस संबंध में बैठक में एक प्रस्ताव पारित किया गया. इसी प्रस्ताव को लेकर महिलाएं ओरमांझी थाना पहुंची और थाना का घेराव किया.
प्रस्ताव की प्रति थाना प्रभारी को भी दी गयी. महिलाओं ने कहा कि उक्त शराब दुकान प्रशासन बंद कराये, अन्यथा हम इसे बंद करा देंगे. थाना घेराव में मुख्य रूप से मुखिया रतन देवी, सुमित्र देवी, मंजू देवी, राधामणि देवी, सालमणि देवी, डुमरी देवी, शांति देवी, जीरामनी देवी, राजो देवी व सालो देवी आदि शामिल थीं.