रांची. चुटिया थाना क्षेत्र के कमरू तालाब के समीप रहनेवाली विद्या कुमारी (16) अपने मौसेरे भाई सोनू राम के साथ पूजा करने के लिए घर से निकली थी. इसके बाद से दोनों गायब हैं. विद्या के पिता अशोक राम की लिखित शिकायत पर चुटिया थाना में मामला दर्ज कर लिया गया है, जिसमें अपहरण का आरोप अज्ञात अपराधियों पर है.
अशोक राम ने पुलिस को बताया कि दोनों के गायब होने पर जब सोनू राम के मोबाइल पर फोन किया गया, तब किसी दूसरे व्यक्ति ने फोन उठा कर बताया कि दोनों का अपहरण कर लिया गया है.
पुलिस के अनुसार सोनू राम का घर टाटीसिलवे में है. वह गत 26 नवंबर को विद्या के घर आया था. इसके बाद दोनों साथ स्वर्ण रेखा मंदिर पूजा करने के के लिए निकले. पुलिस का कहना है कि गायब होने के दो-तीन दिन पहले से दोनों एक साथ स्वर्ण रेखा मंदिर पूजा करने जा रहे थे, लेकिन पूजा कर वे वापस लौट आते थे.