रांची से मरीज को जाना था दिल्ली तीन घंटे देरी से आया विमान संवाददाता, रांची प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रांची आगमन को लेकर एयर एंबुलेंस को डाइवर्ट कर दिया गया. एयर एंबुलेंस को सुबह 9.10 बजे बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर उतरना था. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार विमान सुबह 7.00 बजे दिल्ली से उड़ा. लखनऊ पहुंचने पर एटीसी ने पायलट को सूचना दी कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विमान लैंड करने के कारण विमान बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर नहीं उतर सकता है. इसलिए विमान लखनऊ में उतारे. विमान को लखनऊ में उतारा गया. इसके बाद विमान सुबह 10.40 बजे लखनऊ से उड़ा और दोपहर 12.00 बजे रांची पहुंचा. इसके बाद दोपहर 12.30 बजे रांची से दिल्ली के लिए उड़ा. इस दौरान एयर एंबुलेस से जाने वाले यात्री परेशान रहे. विमान से महेंद्र वर्मा (उम्र 58 वर्ष) को जाना था. परिजन कमल जी मलहोत्रा ने बताया कि महेंद्र वर्मा मेडिका में भरती थे. चिकित्सकों ने उन्हें दिल्ली मेदांता रेफर किया था. इसलिए एयर एंबुलेंस से दिल्ली ले जा रहे हैं. सभी लोग सुबह 8.00 बजे बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पहुंच गये थे. लेकिन एयरपोर्ट में जानकारी मिली की प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर विमान को डाइवर्ट कर दिया गया है.
एयर एंबुलेंस डाइवर्ट, मरीज के परेशान रहे परिजन
रांची से मरीज को जाना था दिल्ली तीन घंटे देरी से आया विमान संवाददाता, रांची प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रांची आगमन को लेकर एयर एंबुलेंस को डाइवर्ट कर दिया गया. एयर एंबुलेंस को सुबह 9.10 बजे बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर उतरना था. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार विमान सुबह 7.00 बजे दिल्ली से उड़ा. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement