फोटो अमित दास देंगेसिटी एसपी कर रहे थे मॉनिटरिंगरांची: मोरहाबादी मैदान में शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की चुनावी सभा को लेकर रांची पुलिस सतर्क रही. सुरक्षा व्यवस्था की मॉनिटरिंग खुद सिटी एसपी अनूप बिरथरे कर रहे थे. इसके साथ 700 से अधिक पुलिस फोर्स और पुलिस पदाधिकारी सभा स्थल के बाहर और अंदर मुस्तैद थे. सभा स्थल तक पहुंचने वाले प्रत्येक व्यक्ति की जांच की गयी, फिर उन्हें अंदर जाने दिया गया. सभा के दौरान कई थानेदार गश्ती पर थे और लोगों की गतिविधियों पर नजर रख रहे थे. पुलिस की मुस्तैदी की वजह से प्रधानमंत्री के आने से लेकर जाने तक सुरक्षा व्यवस्था में कोई चूक नहीं हुई. चुनावी सभा के बाद सड़क पर अचानक लोगों की भीड़ बढ़ गयी, लेकिन प्रभारी ट्रैफिक एसपी अनूप बिरथरे ने ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर जो प्लान तैयार किया था, उससे लोगों को कोई परेशानी नहीं हुई. हालांकि प्रधानमंत्री के सभा के बाहर से कुछ लोगों की बाइक चोरी होने की भी बात सामने आयी है. करीब 3.30 बजे एक युवक लालपुर थाना बाइक चोरी का केस दर्ज करवाने पहुंचा. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
BREAKING NEWS
पीएम की सुरक्षा में मुस्तैद रही पुलिस
फोटो अमित दास देंगेसिटी एसपी कर रहे थे मॉनिटरिंगरांची: मोरहाबादी मैदान में शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की चुनावी सभा को लेकर रांची पुलिस सतर्क रही. सुरक्षा व्यवस्था की मॉनिटरिंग खुद सिटी एसपी अनूप बिरथरे कर रहे थे. इसके साथ 700 से अधिक पुलिस फोर्स और पुलिस पदाधिकारी सभा स्थल के बाहर और अंदर मुस्तैद […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement