सुरक्षाकर्मी को मारी गोली, मौतनयी दिल्ली. उत्तर दिल्ली के कमला नगर इलाके में सशस्त्र लुटेरों ने शनिवार को एक निजी बैंक के एटीएम में पैसे डालने आयी वैन से डेढ़ करोड़ रुपये लूट लिये और एक सुरक्षाकर्मी की हत्या कर दी. दिल्ली पुलिस के संयुक्त आयुक्त संदीप गोयल ने बताया कि यह वारदात शनिवार सुबह 11 बजे के आसपास हुई. वैन के साथ एक सुरक्षाकर्मी भी था. इस बीच दो व्यक्ति बाइक पर आये और सुरक्षाकर्मी को गोली मार दी. सुरक्षाकर्मी को दो गोली सिर में लगी. पुलिस अधिकारी ने बताया कि लुटेरों ने वैन में एक करोड़ 50 लाख रुपये से भरा एक बैग उठा लिया और हथियारों को हवा में लहराते हुए भाग गये. बाद में पुलिस ने सुरक्षाकर्मी को अस्पताल पहंुचाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया. रूपनगर थाने में हत्या, सशस्त्र डकैती और हथियार अधिनियम के तहतमुकदमा दर्ज कर लिया गया है. अपराधियों की तलाश के लिए पुलिस ने अभियान शुरू कर दिया है और इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाला जा रहा है.
BREAKING NEWS
एटीएम वैन से डेढ़ करोड़ रुपये की लूट
सुरक्षाकर्मी को मारी गोली, मौतनयी दिल्ली. उत्तर दिल्ली के कमला नगर इलाके में सशस्त्र लुटेरों ने शनिवार को एक निजी बैंक के एटीएम में पैसे डालने आयी वैन से डेढ़ करोड़ रुपये लूट लिये और एक सुरक्षाकर्मी की हत्या कर दी. दिल्ली पुलिस के संयुक्त आयुक्त संदीप गोयल ने बताया कि यह वारदात शनिवार सुबह […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement