लाइफ रिपोर्टर @ लाइफ रांचीएसएस मेमोरियल कॉलेज में चल रहे तीन दिवसीय युवा महोत्सव का शनिवार को समापन हुआ. 13 विभिन्न तरह की प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कृत भी किया गया. प्रथम स्थान पर रहे लकी ग्रुप के द्वारा धैन..धैन रे धैन हमर छोटानागपुर गीत पर आकर्षक नृत्य प्रस्तुत किया गया. दूसरे स्थान पर रही सलोनी ग्रुप ने पंजाबी फोक पर नृत्य प्रस्तुत किये. गायन प्रतियोगिता के विजेता ने पिया..रे..पिया..रे गीत गाकर सबको झूमने पर मजबूर कर दिया. इसके अलावा अन्य विजेताओं ने भी कई प्रस्तुतियां दीं. कार्यक्रम में प्रो अनिल कुल्लू ने गिटार पर बेहतरीन प्रस्तुति दी. प्रो आनंद ठाकुर ने गजल प्रस्तुत किये. प्रो बीके सिन्हा ने अतिथियों, शिक्षकों व छात्र-छात्राओं का स्वागत किया. कार्यक्रम का समापन प्रो आनंद ठाकुर ने किया. तीन दिवसीय कार्यक्रम के विजयी प्रतिभागी रांची कॉलेज में होने वाले अंतर कॉलेज युवा महोत्सव में भाग लेंगे. ये रहे विजेता क्विज : नितेश कुमार सिंह, हेमराज कुशवाहा, विशाल कुमारपेंटिंग : सपना दुबे, इशी सोनी, प्रेम कुमारक्ले मॉडलिंग : प्रेम कुमार, संदीप कुमारफोटोग्राफी : सम्राट नवनीत, शिव कुमारगीत : रंजीत कुमार, प्रीति कुमारी, आशुतोष द्विवेदीवाद्य यंत्र : राजीव रंजन मिश्राकोलाज : सम्राट नवनीत, सपना दूबेरंगोली : प्रीति, इशी सोनी, सुजाता कुमारीवाद-विवाद : नम्रता राज, अनीश राय चौधरी, सिद्धार्थइलोकेशन : विशाल कुमार, ललिता कुमारी, सिद्धार्थमिमिक्री : सिकंदर
BREAKING NEWS
धैन..धैन रे धैन हमर छोटानागपुर गीत पर नृत्य प्रस्तुति के साथ संपन्न हुआ युवा महोत्सव
लाइफ रिपोर्टर @ लाइफ रांचीएसएस मेमोरियल कॉलेज में चल रहे तीन दिवसीय युवा महोत्सव का शनिवार को समापन हुआ. 13 विभिन्न तरह की प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कृत भी किया गया. प्रथम स्थान पर रहे लकी ग्रुप के द्वारा धैन..धैन रे धैन हमर छोटानागपुर गीत पर आकर्षक नृत्य प्रस्तुत किया गया. दूसरे स्थान पर रही […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement