कोडरमा के रिटर्निंग ऑफिसर के खिलाफ भी नोटिस, जवाब मांगामामले की अगली सुनवाई 15 जनवरी को होगीरांची. झारखंड हाइकोर्ट के जस्टिस एचसी मिश्रा की अदालत में शुक्रवार को भाजपा अध्यक्ष सह कोडरमा के सांसद रवींद्र राय के निर्वाचन को चुनौती देनेवाली याचिका पर सुनवाई हुई. अदालत ने सुनवाई के दौरान प्रतिवादी रवींद्र राय व चुनाव के रिटर्निंग ऑफिसर के खिलाफ नोटिस जारी करने का निर्देश दिया. प्रतिवादियों को पक्ष रखने को कहा गया है. मामले की अगली सुनवाई 15 जनवरी को होगी. प्रार्थी लोकसभा चुनाव में कोडरमा से झारखंड विकास दल के प्रत्याशी सूरज मंडल ने चुनाव याचिका दायर की है. याचिका में कहा गया है कि रिटर्निंग ऑफिसर ने प्रार्थी के इलेक्शन एजेंट रविकांत सिंह के हस्ताक्षर की जगह जय प्रकाश मंडल का हस्ताक्षर गांडेय, बगोदर, जमुआ व धनवार विधानसभा क्षेत्र के बूथों पर भेज दिया. जय प्रकाश मंडल हमारे इलेक्शन एजेंट नहीं थे. इलेक्शन एजेंट रविकांत सिंह का हस्ताक्षर बूथों पर नहीं भेजने के कारण प्रार्थी बूथ एजेंटों की नियुक्ति नहीं कर सका, जिसका लाभ भाजपा प्रत्याशी रवींद्र राय को मिला. उन्हें निर्वाचित घोषित किया गया. प्रार्थी ने प्रतिवादी के निर्वाचन को चुनौती दी है.
BREAKING NEWS
हाइकोर्ट ने भाजपा अध्यक्ष रवींद्र राय को नोटिस जारी किया (कोडरमा भी जायेगा)
कोडरमा के रिटर्निंग ऑफिसर के खिलाफ भी नोटिस, जवाब मांगामामले की अगली सुनवाई 15 जनवरी को होगीरांची. झारखंड हाइकोर्ट के जस्टिस एचसी मिश्रा की अदालत में शुक्रवार को भाजपा अध्यक्ष सह कोडरमा के सांसद रवींद्र राय के निर्वाचन को चुनौती देनेवाली याचिका पर सुनवाई हुई. अदालत ने सुनवाई के दौरान प्रतिवादी रवींद्र राय व चुनाव […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement