प्रभात खबर इंपैक्ट प्रधानमंत्री के रांची आने के तीन दिन पहले ही कर ली गयी तैयारी संवाददाता, रांचीरिम्स प्रबंधन ने कार्डियेक एंबुलेंस को दुरुस्त करा दिया है. एंबुलेंस के लीकेज गैस पाइप लाइन की मरम्मती कर उसे ऑक्सीजन सेंटर से जोड़ दिया गया है. एंबुलेंस के एसी को सही कराया गया है. अपडेट वर्जन की दवाएं भी मुहैया करा दी गयी हैं. यह सभी व्यवस्थाएं तीनों कार्डियेक एंबुलेंस में की गयी हैं. 29 नवंबर को पुन: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रांची में सभा है. सूत्रों की मानें, तो इसी के मद्देनजर एंबुलेंस को दुरुस्त किया गया है. गौरतलब है कि 22 नवंबर को चंदवा में प्रधानमंत्री की सभा में कार्डियेक एंबुलेंस को भेजा गया था, जिसमें कई खामियां पायी गयी थीं. प्रभात खबर ने प्रमुखता से इस खबर को प्रकाशित किया था.एंबुलेंस को फिट होने का प्रमाण पत्र दियातीनों कार्डियेक एंबुलेंस को दुरुस्त कराने के बाद रिम्स प्रबंधन ने सभी विभागों के चिकित्सकों को एंबुलेंस को दिखाया है. कार्डियोलॉजी, मेडिसिन, सर्जरी, आर्थोपेडिक, एनेस्थिसिया के विशेषज्ञ चिकित्सकों ने बुधवार को बारीकी से एंबुलेंस को देखा एवं फिट होने का प्रमाण पत्र दिया. अब एंबुलेंस पूरी तरह तैयार हो गया है.कोट:::एंबुलेंस में जो खामियां थीं, उसे ठीक कर लिया गया है. सभी विभाग के चिकित्सकों ने एंबुलेंस को देखा है एवं फिट कर दिया है.डॉ रघुनाथ प्रसाद, मेडिकल ऑफिसर
BREAKING NEWS
कार्डियेक एंबुलेंस को कराया दुरुस्त
प्रभात खबर इंपैक्ट प्रधानमंत्री के रांची आने के तीन दिन पहले ही कर ली गयी तैयारी संवाददाता, रांचीरिम्स प्रबंधन ने कार्डियेक एंबुलेंस को दुरुस्त करा दिया है. एंबुलेंस के लीकेज गैस पाइप लाइन की मरम्मती कर उसे ऑक्सीजन सेंटर से जोड़ दिया गया है. एंबुलेंस के एसी को सही कराया गया है. अपडेट वर्जन की […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement