राजकीयकृत मध्य विद्यालय नगड़ी दिखने लगा असर, विद्यार्थियों की संख्या घटी केंद्र व झारखंड शिक्षा निदेशालय से नहीं मिल रहा पैसा कांके. प्रखंड मुख्यालय से करीब चार किमी दूर राजकीयकृत मध्य विद्यालय नगड़ी में 15 दिन से मध्याह्न भोजन बंद है. इससे विद्यालय में बच्चों की उपस्थिति कम होने लगी है. यहां कक्षा एक से आठ तक में 367 बच्चे पढ़ते हैं. अभी करीब 244 बच्चे ही स्कूल आ रहे हैं. इस संबंध में प्राचार्या विजय कुमारी पे्रमलता कुजूर ने बताया कि जब मध्याह्न भोजन बनता था, तब बच्चों की उपस्थिति करीब-करीब 300 विद्यार्थी प्रतिदिन रहती थी, लेकिन मध्याह्न भोजन बंद होने के बाद इनकी उपस्थिति कम हो गयी है. इस माह मैंने अपने वेतन के 15 हजार रुपये की राशि लगा कर भोजन सामग्री खरीदी और एक सप्ताह तक बच्चों को खाना खिलाया. इसके बाद भी सरकारी स्तर से भोजन सामग्री नहीं मिली, तो मजबूरी में भोजन बंद करना पड़ा. इसकी सूचना विद्यालय से संबंधित सभी बड़े अधिकारियों को दे दी गयी है. इस संबंध में प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी सीपी सिंह ने बताया कि केंद्र सरकार व झारखंड शिक्षा निदेशालय से पैसा नहीं मिल रहा है, इसलिए योजना बंद है.
15 दिन से बंद है मध्याह्न भोजन
राजकीयकृत मध्य विद्यालय नगड़ी दिखने लगा असर, विद्यार्थियों की संख्या घटी केंद्र व झारखंड शिक्षा निदेशालय से नहीं मिल रहा पैसा कांके. प्रखंड मुख्यालय से करीब चार किमी दूर राजकीयकृत मध्य विद्यालय नगड़ी में 15 दिन से मध्याह्न भोजन बंद है. इससे विद्यालय में बच्चों की उपस्थिति कम होने लगी है. यहां कक्षा एक से […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement