तसवीर राज कौशिक की रांची. यूनियन क्लब व लाइब्रेरी के तत्वावधान में बुधवार को अपनी150वीं वर्षगांठ पर 26/11 को हुए मुंबई हमले के शहीदों को श्रद्धांजलि दी गयी. इस दौरान क्लब परिसर के बाहर में सभी सदस्य एकत्र हुए और दो मिनट का मौन रखा. इस दौरान मलयेश बनर्जी को भी श्रद्धांजलि दी गयी. इस अवसर पर क्लब के अध्यक्ष ज्योतिर्मय चौधरी, सचिव श्यामा प्रसाद मुखर्जी, अभिजीत, विक्रमादित्य राय, अरुण, रवींद्र बनर्जी, गौतम भट्टाचार्य, दीव्येंदु मंडल आदि उपस्थित थे. फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता में बच्चों ने दिखाई प्रतिभा : कार्यक्रम स्थल पर शाम छह बजे फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. जिसमें रंग-बिरंगे परिधानों में उपस्थित बच्चों ने सभी का मन मोह लिया. कार्यक्रम में जज के रूप में नवनीता सान्याल, भास्वती मिश्रा, निरूपमा सेन, सुस्मीत बोस, सुदीप्ता चक्रवर्ती आदि उपस्थित थे. झालदा के कलाकारों ने पेश किया छऊ नृत्य : देर शाम पश्चिम बंगाल के झालदा से आये कलाकारों ने छऊ नृत्य पेश किया. विभिन्न देवी-देवताओं के मुखौटे लगा कर कार्यक्रम पेश किया गया. इस कार्यक्रम ने भी लोगों को अपनी ओर आकर्षित किया. ढोलक व नगाड़े की आवाज से पूरा क्लब परिसर गूंज रहा था.
मुंबई हमलों के शहीदों को दी गयी श्रद्धांजलि
तसवीर राज कौशिक की रांची. यूनियन क्लब व लाइब्रेरी के तत्वावधान में बुधवार को अपनी150वीं वर्षगांठ पर 26/11 को हुए मुंबई हमले के शहीदों को श्रद्धांजलि दी गयी. इस दौरान क्लब परिसर के बाहर में सभी सदस्य एकत्र हुए और दो मिनट का मौन रखा. इस दौरान मलयेश बनर्जी को भी श्रद्धांजलि दी गयी. इस […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement