रिटायर कर्मचारी को लगा दिया ड्यूटी परस्थानांतरित कर्मी को दे दी ड्यूटीवरीय संवाददाता, रांचीजिला निर्वाचन कार्यालय के शिकायत कोषांग की कहानी अजब है. इस कोषांग में नौ की जगह सात कर्मचारी काम कर रहे हैं. वो भी तीन शिफ्ट में. आश्चर्य की बात है कि इस कोषांग में एक साल पहले रिटायर हुए एक कर्मचारी विमल जॉन खेस को भी प्रतिनियुक्त कर दिया गया है. और तो और एक ऐसे कर्मचारी को यहां ड्यूटी दे दी गयी है जिनका स्थानांतरण जमशेदपुर हो चुका है.कोषांग के कर्मचारियों को भी चुनाव में ड्यूटी: यहां ड्यूटी पर तैनात इन सात कर्मचारियों को कोषांग के अलावा चुनावी ड्यूटी पर भी लगा दिया गया है. इस बारे में इन कर्मचारियों ने कार्मिक कोषांग के वरीय प्रभारी से कई बार शिकायत की, लेकिन अब तक कुछ नहीं हुआ. किसी कर्मचारी को पीठासीन पदाधिकारी बना दिया गया है तो किसी को पॉलिंग ऑफिसर. हैलो! वोटर लिस्ट में नाम नहीं है’शिकायत कोषांग में फोन का कनेक्शन भी दिया गया है. उसमें जो नंबर (0651-2214002) दिया गया है वो जिला उप निर्वाचन कार्यालय का है. जिस वजह से शिकायत कोषांग में केवल मतदाता सूची से संबंधित शिकायतें आ रही हैं. कोषांग के कर्मचारियों का कहना है कि यह कोषांग चुनाव व आचार संहिता से संबंधित शिकायतें दर्ज करने के लिए बनाया गया है.
BREAKING NEWS
शिकायत कोषांग की अजब कहानी
रिटायर कर्मचारी को लगा दिया ड्यूटी परस्थानांतरित कर्मी को दे दी ड्यूटीवरीय संवाददाता, रांचीजिला निर्वाचन कार्यालय के शिकायत कोषांग की कहानी अजब है. इस कोषांग में नौ की जगह सात कर्मचारी काम कर रहे हैं. वो भी तीन शिफ्ट में. आश्चर्य की बात है कि इस कोषांग में एक साल पहले रिटायर हुए एक कर्मचारी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement