23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

‘अलीबाबा’भी हुए मोदी के मुरीद

भारत में करना चाहते हैं बड़ा निवेशनयी दिल्ली. चीन के सबसे अमीर व्यक्तियों में शुमार और ई-कॉमर्स जायंट अलीबाबा ग्रुप के संस्थापक जैक मा ने बुधवार को कहा कि वे भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जोशीले भाषण से बेहद प्रभावित हुए हैं और अब वे भारत के साथ भी बिजनेस करना चाहते हैं. गौरतलब है […]

भारत में करना चाहते हैं बड़ा निवेशनयी दिल्ली. चीन के सबसे अमीर व्यक्तियों में शुमार और ई-कॉमर्स जायंट अलीबाबा ग्रुप के संस्थापक जैक मा ने बुधवार को कहा कि वे भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जोशीले भाषण से बेहद प्रभावित हुए हैं और अब वे भारत के साथ भी बिजनेस करना चाहते हैं. गौरतलब है कि हाल ही विश्व का सबसे बड़ा आइपीओ (इनीशियल पब्लिक ऑफरिंग) लाकर अलीबाबा ने न केवल रिकॉर्ड बनाया है, बल्कियह विश्व का सबसे बड़ा मार्केट प्लेस भी बन गया है.बेशक भारत में अभी अलीबाब की मौजूदगी बहुत छोटी है और भारतीय बिजनेस ने इस कंपनी को अभी बड़े प्लेटफॉर्म के रूप में भी नहीं देखा है, लेकिन जैक का कहाना है, ‘भारतीय सप्लायर्स स्मार्ट हैं और चीनी सप्लायर्स के बाद दूसरे स्थान पर आते हैं.’ जैक के मुताबिक 40,0000 से ज्यादा चीनी उपभोक्ता भारत से सामान खरीदते हैं. इसमें भारत के मसाले, चॉकलेट्स और चाय की डिमांड सबसे ज्यादा रहती है. करीब 30 बिलियन डॉलर की संपत्ति रखने वाले जैक ने बताया कि अलीबाबा का प्लैटफॉर्म इस्तेमाल कर भारत कई सारे प्रोडक्ट्स चीन में बे सकता है. भारत की युवा आबादी पर जोर देते हुए जैक ने कहा कि इंटरनेट नया बिजनेस है और यह युवाओं के लिए ही बना है. जैक ने कहा, ‘अगर चीन भारत के साथ काम करे तो दोनों ही देशों को फायदा होगा. हम भारतीय एंटरप्रेन्योर्स और तकनीक के साथ काम कर दोनों देशों के बीच रिश्तों को सुधार सकते हैं.’

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें