रांची/नामकुम: नामकुम थाना क्षेत्र अंतर्गत लोवाडीह के पास सोमवार की देर रात हुई सड़क दुर्घटना में बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गयी.
मृतकों की शिनाख्त गाड़ी गांव निवासी कुलदीप गाड़ी व कोकर सरनाटोली निवासी विक्की वर्मा के रूप में हुई है. इस घटना के बाद दोनों मुहल्ले में मातम का माहौल है.
दोनों युवक एक शादी समारोह से बाइक से वापस घर लौट रहे थे. इसी दौरान अज्ञात वाहन ने उन्हें चपेट में ले लिया.