रांची: कर्रा पुलिस ने गुरुवार को क्षेत्र के बाला मोड़ के पास से चार अपराधियों को खदेड़ कर गिरफ्तार किया है. पुलिस ने एक इंडिका कार भी जब्त की है. पकड़े गये अपराधियों के पास से दो पिस्तौल सहित अन्य हथियार बरामद किये गये हैं.
हालांकि समाचार लिखे जाने तक पुलिस ने इसकी पुष्टि नहीं की थी. बताया जाता है कि सभी अपराधी डोरंडा के रहनेवाले हैं.
सूत्रों की मानें, तो सभी फतेहपुर में रहनेवाले एक मवेशी व्यापारी की हत्या के उद्देश्य से कर्रा पहुंचे थे. पुलिस गिरफ्तार अपराधियों से पूछताछ कर रही है. पूछताछ में पुलिस को कई महत्वपूर्ण सुराग मिले हैं.