एजेंसियां, मुंबईसाल के 46 हफ्ते बीतने के बाद भी टीवी पर आनेवाले डेली शोज के नंबरों में ज्यादा फर्कनहीं दिख रहा, लेकिन रिएलिटी शोज की गिनती में बड़ा उलटफेर हुआ है. रिएलिटी शोज में इस हफ्ते शीर्ष पर रहा बिग बॉस सीजन 8. इस शो का क्लाईमैक्स जैसे-जैसे पास आ रहा है, टीआरपी की सीढ़ी पर भी यह ऊपर चढ़ता जा रहा है.वैसे इस शो की टीआरपी बढ़ने की एक वजह ये खबर भी मानी जा रही है कि इसमें पश्चिमी देशों की जानी-मानी अदाकारा किम करदाशियां आनेवाली थीं लेकिन अब बिग बॉस के घर में उनकी एंट्री नहीं होगी. दूसरे नंबर पर रहा ‘कौन बनेगा करोड़पति’ जिसे आमताभ बच्चन भी अपने चिर-परिचित अंदाज में लोकिप्रय बनाए हुए थे.दिया और बाती और तीसरे स्थान पर रहा म्यूजिकल रिएलिटी शो इंडियाज रॉ स्टार शो. इसका बहुत जल्द ़फिनाले होने वाला है.पिछले कुछ समय से जितना प्यार स्टार प्लस के धारावाहिक दिया और बाती को मिला है शायद ही दूसरे किसी शो को मिला है. एक आइपीएस ऑ़फिसर संध्या राठी और उसके परिवार के ईद-गिर्द घूमते इस शो को चुनौती देने के लिए वाकई किसी ऐसे शो को आना पड़ेगा जो हर मामले में दिया और बाती से बेहतर हो.कुछ धारावाहिक ऐसे हैं, जो टीआरपी टेबल में तो कहीं नहीं आते लेकिन सालों साल से टीवी पर जारी हैं. सीआइडी पिछले सत्रह साल से लोगों के दिल पर राज कर रहा है.
BREAKING NEWS
बिग बॉस पहुंचा नंबर एक के पायदान पर
एजेंसियां, मुंबईसाल के 46 हफ्ते बीतने के बाद भी टीवी पर आनेवाले डेली शोज के नंबरों में ज्यादा फर्कनहीं दिख रहा, लेकिन रिएलिटी शोज की गिनती में बड़ा उलटफेर हुआ है. रिएलिटी शोज में इस हफ्ते शीर्ष पर रहा बिग बॉस सीजन 8. इस शो का क्लाईमैक्स जैसे-जैसे पास आ रहा है, टीआरपी की सीढ़ी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement