रांची. कला, संस्कृति, खेलकूद एवं युवाकार्य विभाग के तत्वावधान में चल रहे पांच दिवसीय कार्यक्रम प्रतिभा के पांचवे दिन भाषण, कोलाज, क्राफ्ट एवं नाटक प्रतियोगिता का आयोजन हुआ. राज्य संग्रहालय में हुई प्रतियोगिताओं में 45 स्कूलों के कुल 570 छात्रों ने प्रतिभागिता की. होटवार स्थित राज्य संग्रहालय के सभागार में नाटक प्रतियोगिता भी हुई. इसमें शिक्षण संस्थानों के कुल 190 प्रतिभागियों ने भाग लिया. नाटक प्रतियोगिता में आओ अपनी पहचान बनावें, गणतंत्र का छात्र, अब तो कहते हैं घबराकर मर जाएंगे, सपना सोफियाना का, स्वच्छता, हिरोइन की तलाश, बुराई पर अच्छाई, द एंड ऑफ लव स्टोरी, ओह रे जिनगी जैसे नाटकों में युवाओं ने शानदार अभिनय प्रतिभा का परिचय दिया. प्रतियोगिता में डीएवी नंदराज, युवा नाट्य संगीत अकादमी, गुरुनानक हायर सेकेंडरी, मेघदूत संस्कृति मंच, डीएवी हेहल, जेवीएम श्यामली, डीएवी गांधीनगर, डीपीएस, साईं इंटरनेशनल बरियातू, कैराली स्कूल, रांची कॉलेज, मारवाड़ी कॉलेज समेत कई विद्यालयों और महविद्यालयों के छात्रों ने शिरकत की. भाषण प्रतियोगिता में संजय तिर्की एवं अभिषेक गुप्ता, कोलाज प्रतियोगिता में विनोद रंजन एवं दिनेश सिंह, क्राफ्ट प्रतियोगिता में विनोद रंजन एवं कृष्णा प्रसाद, नाटक प्रतियोगिता में संजय लाल एवं श्री प्रणव चौधरी ने निर्णायक की भूमिका निभायी. कार्यक्रम का संचालन डॉ कमल बोस ने किया.
BREAKING NEWS
नाटक और कोलाज में दिखी युवाओं की प्रतिभा
रांची. कला, संस्कृति, खेलकूद एवं युवाकार्य विभाग के तत्वावधान में चल रहे पांच दिवसीय कार्यक्रम प्रतिभा के पांचवे दिन भाषण, कोलाज, क्राफ्ट एवं नाटक प्रतियोगिता का आयोजन हुआ. राज्य संग्रहालय में हुई प्रतियोगिताओं में 45 स्कूलों के कुल 570 छात्रों ने प्रतिभागिता की. होटवार स्थित राज्य संग्रहालय के सभागार में नाटक प्रतियोगिता भी हुई. इसमें […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement