दक्षिणी चीन सागर में हवाई पट्टी बनाने की योजना पर काम कर रहा चीन इस द्वीप पर ताइवान, मलयेशिया, फिलीपींस, वियतनाम और ब्रुनोई का दावा एजेंसियां, वाशिंगटनचीन विवादित स्पार्टली आईलैंड्स पर द्वीप बना रहा है. इस द्वीप पर चीन हवाई पट्टी बनाने की योजना पर काम कर रहा है. यह दक्षिण चीन सागर में चीन की पहली हवाई पट्टी हो सकती है. यह खुलासा रक्षा मामलों की पत्रिका आइएचएस जेन ने उपग्रहों से मिले कुछ तसवीरों के आधार पर किया है. तसवीरों के मुताबिक, चीन जो द्वीप बना रहा है, वह 1.9 मील लंबा, 200-300 मीटर चौड़ा है. इस जगह में आसानी से एक रनवे बनाया जा सकता है. खबर ने कई देशों को चिंतित कर दिया है कि चीन खनिज के धनी एक ऐसे इलाके को सैन्य बेस मे तब्दील कर रहा है, जिस पर कई देश अपना दावा जताते हैं. ताइवान, मलयेशिया, फिलीपींस, वियतनाम और ब्रुनेई भी स्पार्ट्ली आईलैंड्स पर दावा जताते रहे हैं. इस रिपोर्ट के बारे जब चीन की एयरफोर्स के कर्नल जिन जिरूई से सवाल पूछा गया, तो उन्होंने ऐसी कोई हवाई पट्टी बनाने की पुष्टि नहीं की है. हालांकि, कर्नल ने कहा कि चीन को रणनीतिक कारणों से दक्षिण चीन सागर में प्रतिष्ठान बनाने की जरूरत है. हमें आगे बढ़ कर क्षेत्रीय और वैश्विक शांति में अपना सहयोग देना होगा. उसके लिए हमें इस तरह का समर्थन चाहिए. पत्रिका के मुताबिक, पिछले एक-डेढ़ साल में चीन का स्पार्ट्ली आईलैंड्स में यह चौथा ऐसा प्रोजेक्ट हैं, जहां समुद्र के नीचे की रेत को पाट कर द्वीप बनाये जा रहे हैं. हाल ही में अमेरिका के साथ कई देशों ने चीन से अनुरोध किया था कि विवादित इलाकों में इस तरह की कार्रवाई बंद करे, लेकिन चीन ने इस अनुरोध को नकार दिया.
BREAKING NEWS
स्पार्टली आईलैंड्स पर द्वीप बना रहा चीन
दक्षिणी चीन सागर में हवाई पट्टी बनाने की योजना पर काम कर रहा चीन इस द्वीप पर ताइवान, मलयेशिया, फिलीपींस, वियतनाम और ब्रुनोई का दावा एजेंसियां, वाशिंगटनचीन विवादित स्पार्टली आईलैंड्स पर द्वीप बना रहा है. इस द्वीप पर चीन हवाई पट्टी बनाने की योजना पर काम कर रहा है. यह दक्षिण चीन सागर में चीन […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement