Advertisement
लॉ यूनिवर्सिटी में आंदोलन चीफ जस्टिस ने किया हस्तक्षेप
विद्यार्थियों ने अपनी समस्याएं बतायीं रांची : लॉ यूनिवर्सिटी में विद्यार्थियों की विभिन्न समस्याओं की सूचना पाकर त्वरित कार्रवाई करते हुए चीफ जस्टिस सह विवि के चांसलर जस्टिस वीरेंदर सिंह ने रजिस्ट्रार जनरल अनिल कुमार चौधरी को भेजा. रजिस्ट्रार देर शाम नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी पहुंचे. उन्होंने आंदोलनरत विद्यार्थियों से मिलकर उन्हें सकारात्मक आश्वासन दिया. इसके […]
विद्यार्थियों ने अपनी समस्याएं बतायीं
रांची : लॉ यूनिवर्सिटी में विद्यार्थियों की विभिन्न समस्याओं की सूचना पाकर त्वरित कार्रवाई करते हुए चीफ जस्टिस सह विवि के चांसलर जस्टिस वीरेंदर सिंह ने रजिस्ट्रार जनरल अनिल कुमार चौधरी को भेजा. रजिस्ट्रार देर शाम नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी पहुंचे.
उन्होंने आंदोलनरत विद्यार्थियों से मिलकर उन्हें सकारात्मक आश्वासन दिया. इसके बाद विद्यार्थियों ने आंदोलन वापस ले लिया. विद्यार्थियों ने रजिस्ट्रार जनरल के समक्ष अपनी समस्याएं रखीं.
गौरतलब है कि विद्यार्थियों ने गुरुवार को विभिन्न समस्याओं को लेकर आंदोलन किया और विवि के चांसलर सह चीफ जस्टिस को पत्र लिखकर समस्याओं से अवगत कराया. विद्यार्थियों के अनुसार उन्हें शुद्ध पेयजल नहीं मिलता. इंटरनेट की सुविधा भी नहीं है. विवि प्रशासन को कई बार अवगत कराया गया, लेकिन समाधान नहीं हुआ. मजबूर होकर विद्यार्थियों को आंदोलन करना पड़ा. रजिस्ट्रार जनरल के आश्वासन के बाद अब स्थिति सामान्य हुई और छात्रों ने आंदोलन वापस ले लिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement