10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शराब भट्ठियों को तहस-नहस किया, बरतन तोड़ा

फोटो संख्या 1…. शराब बनाने का बरतन तोड़ते ग्रामीण. गारू. प्रखंड के कई गांवों में दर्जनों महिला-पुरुष व बच्चों ने गुरुवार को दूसरे दिन भी नशा उन्मूलन अभियान चलाया. अवैध शराब भट्ठियों को तहस-नहस कर दिया. शराब बनाने के बरतन व तैयार महुआ को सड़क पर ला कर बरबाद कर दिया. थाना के बगल के […]

फोटो संख्या 1…. शराब बनाने का बरतन तोड़ते ग्रामीण. गारू. प्रखंड के कई गांवों में दर्जनों महिला-पुरुष व बच्चों ने गुरुवार को दूसरे दिन भी नशा उन्मूलन अभियान चलाया. अवैध शराब भट्ठियों को तहस-नहस कर दिया. शराब बनाने के बरतन व तैयार महुआ को सड़क पर ला कर बरबाद कर दिया. थाना के बगल के कई घरों में काफी दिनों से महुआ शराब बेची जा रही थी. दोपहर में काफी संख्या में महिलाएं उन घरों में घुसी व शराब एवं शराब बनाने का सामान सड़क पर लाकर नष्ट कर दिया. अभियान प्रखंड मुख्यालय व धांगरटोला के आसपास जारी रहा. इसके अलावा रामशैली, नावाटोली, मायापुर, बेसनाखंड़, सुरकुमी समेत दर्जनों गांवों में अभियान चल रहा है. इससे पूर्व रूद, पंडरा, कबरी, विजयपुर, कोटाम, कारवाई, गोइंदी, जामझरिया, अरमू, हेसाग, बारेसाड़ में अभियान चलाया जा चुका है. अभियान में शामिल लोगों ने शराब बनानेवालों को दुबारा शराब नहीं बनाने व बेचने की चेतावनी देकर छोड़ दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें