स्पेशल ब्रांच ने चतरा व लातेहार एसपी को किया अलर्ट वरीय संवाददाता, रांचीचतरा और लातेहार में सक्रिय उग्रवादी संगठन तृतीय प्रस्तुति कमेटी (टीपीसी) के उग्रवादियों से भाजपा के नेताओं को खतरा है. स्पेशल ब्रांच ने इस सिलसिले में दोनों जिलों के एसपी को सूचना दे दी है. साथ ही कहा है कि विधानसभा चुनाव-2014 के मद्देनजर भाजपा नेताओं (जिला स्तर के पदाधिकारियों व बढ़े नेताओं) की सुरक्षा को पुख्ता बनाया जाये, ताकि कोई अप्रिय घटना न हो. रिपोर्ट के मुताबिक टीपीसी के उग्रवादी इस बात से खफा हैं कि उनके संगठन के नारायण भोक्ता को भाजपा ने पहले टिकट नहीं दिया. उल्लेखनीय है कि भाजपा ने नारायण भोक्ता को लातेहार से प्रत्याशी बनाया था, जिसके बाद भाजपा नेतृत्व को पता चला कि उग्रवादी घटना को लेकर लातेहार थाने में दर्ज एक मामले में नारायण भोक्ता अभियुक्त हैं. उनके खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी है. इस खबर के आने के बाद भाजपा नेतृत्व ने नारायण भोक्ता का टिकट काट दिया था.चतरा में मना किया था प्रचार करने सेचतरा के कुंदा थाना क्षेत्र में टीपीसी के उग्रवादियों ने 12 अक्तूबर को सार्वजनिक बैठक कर ग्रामीणों को एक खास प्रत्याशी को वोट करने के लिए कहा था. टीपीसी के उग्रवादियों ने एक दल को छोड़ किसी दूसरे दल के नेताओं-कार्यकर्ताओं को प्रचार नहीं करने की चेतावनी भी दी थी, जिसके बाद कई दलों का चुनाव कार्यालय बंद हो गया था. ग्रामीणों ने भी अपने घरों पर लगे विभिन्न पार्टियों के पोस्टर-बैनर को हटा लिया था.
BREAKING NEWS
भाजपा नेताओं को टीपीसी से खतरा
स्पेशल ब्रांच ने चतरा व लातेहार एसपी को किया अलर्ट वरीय संवाददाता, रांचीचतरा और लातेहार में सक्रिय उग्रवादी संगठन तृतीय प्रस्तुति कमेटी (टीपीसी) के उग्रवादियों से भाजपा के नेताओं को खतरा है. स्पेशल ब्रांच ने इस सिलसिले में दोनों जिलों के एसपी को सूचना दे दी है. साथ ही कहा है कि विधानसभा चुनाव-2014 के […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement