फोटो सिटी में 19 पिस्का नाम से फोल्डर हैफोटो क कटहल मोड़ स्थित ग्रामीण बैंक, खुला स्ट्रांग रूम का दरवाजा और खराब पडा सीसीटीवी कैमराकटहल मोड़ स्थित झारखंड ग्रामीण बंैक लालगुटूवा शाखा से हुई लूटमैनेजर को बाथरूम में बंद कर दियाबैंक का सीसीटीवी कैमरा खराबप्रतिनिधि, पिस्का नगड़ीनगड़ी थाना क्षेत्र के कटहल मोड़ स्थित झारखंड ग्रामीण बंैक लालगुटूवा शाखा से बुधवार को हथियार के बल पर अपराधियों ने पांच लाख 44 हजार 510 रुपये लूट लिये. घटना सुबह दस बज कर पांच मिनट की है, जब तीन अपराधियों ने पैसे लूटे और फरार हो गये. घटना के संबंध में बैंक कर्मियों ने बताया कि सुबह बैंक खुलते ही सिस्टम ऑपरेट हो रहा था इसी दौरान काला कोट पहने 25 से 30 वर्ष के तीन युवक ग्राहक बन कर बैंक में घुसे. बैंक में घुसते ही युवकों ने रिवाल्वर निकाला और बैंक मैनेजर वेद प्रकाश के केबीन में पहुंच कर स्ट्रांग रूम की चाभी मांगी. चाभी कैशियर के पास होने की बात कहने पर अपराधियों नें उन्हें बाथरूम में बंद कर दिया. फिर दो अपराधियों ने कैशियर शमीम खान को कब्जे में लिया, उनसे स्ट्रांग रूम खुलवाया और वहां रखे कैश को एक बोरी में भरने के बाद कैशियर समीम खान और एक अन्य बैंक कर्मी सुषमा देवी को स्ट्रांग रूम में ही बंद कर वहां से फरार हो गये. लुटेरों ने बैंक मैनेजर का मोबाइल फोन भी लूट लिया. बाद में मैनेजर वेद प्रकाश बाथरूम की सिटकनी तोड़ कर किसी तरह बाहर आये और शोर मचाने लगे, तब तक लुटेरे वहां से फरार हो चुके थे. बाद में सूचना मिलने पर नगड़ी पुलिस बैंक पहुंची और मैनेजर के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की गयी. बैंक कटहल मोड़ चौक में मार्केट में पहली मंजिल पर स्थित है.जानकारी के मुताबिक बैंक की सुरक्षा व्यवस्था में उस समय कोई गार्ड उपलब्ध नहीं था. वहीं बैंक में लगा सीसी टीवी कैमरा भी एक माह से खराब हैं. इससे पहले भी बैंक को लूटने का प्रयास किया गया था.
BREAKING NEWS
ग्रामीण बैंक से करीब 5.45 लाख की लूट
फोटो सिटी में 19 पिस्का नाम से फोल्डर हैफोटो क कटहल मोड़ स्थित ग्रामीण बैंक, खुला स्ट्रांग रूम का दरवाजा और खराब पडा सीसीटीवी कैमराकटहल मोड़ स्थित झारखंड ग्रामीण बंैक लालगुटूवा शाखा से हुई लूटमैनेजर को बाथरूम में बंद कर दियाबैंक का सीसीटीवी कैमरा खराबप्रतिनिधि, पिस्का नगड़ीनगड़ी थाना क्षेत्र के कटहल मोड़ स्थित झारखंड ग्रामीण […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement