संयुक्त राष्ट्र की रिपोर्ट एजेंसियां, संयुक्त राष्ट्रभारत सबसे बड़ी युवा आबादीवाल देश है. संयुक्त राष्ट्र की मंगलवार को जारी एक रिपोर्ट में कहा गया है कि कुल जनसंख्या के मामले में हालांकि भारत चीन से पीछे हैं, लेकिन 10 से 24 साल की उम्र के 35.6 करोड़ लोगों के साथ भारत सबसे अधिक युवा आबादीवाला देश है. चीन 26.9 करोड़ की युवा आबादी के साथ दूसरे स्थान पर है. इस मामले में भारत व चीन के बाद इंडोनेशिया (6.7 करोड़) अमेरिका (6.5 करोड़), पाकिस्तान (5.9 करोड़), नाइजीरिया (5.7 करोड़), ब्राजील (5.1 करोड़) और बांग्लादेश (4.8 करोड़) का स्थान आता है. संयुक्त राष्ट्र जनसंख्या कोष की दुनिया की आबादी की स्थिति के बारे में रिपोर्ट में यह ब्योरा दिया गया है. रिपोर्ट के मुताबिक, अपनी बड़ी युवा आबादी के साथ विकासशील देशों की अर्थव्यवस्थाएं नयी ऊंचाई पर जा सकती हैं, बशर्ते वे युवा लोगों की शिक्षा व स्वास्थ्य में भारी निवेश करें और उनके अधिकारों का संरक्षण करें. युवा आबादी में 60 करोड़ किशोरियों हैं, जिनकी अपनी विशेष जरूरतें, चुनौतियां व भविष्य के लिए आकांशाएं हैं. रिपोर्ट में खास त्रभारत की 28 फीसद आबादी की उम्र 10 से 24 साल है. त्रसबसे निर्धन देशों में युवा जनसंख्या सबसे तेजी से बढ़ रही त्रवैश्विक स्तर पर युवाओं की जनसंख्या अपने सर्वकालिक उच्च स्तर पर त्रदुनिया में 1.8 अरब आबादी 10 से 24 साल के बीच की हैत्रप्रत्येक 10 में से नौ युवा अल्पविकसित देशों में रहते हैं
BREAKING NEWS
भारत में सबसे बड़ी युवा आबादी
संयुक्त राष्ट्र की रिपोर्ट एजेंसियां, संयुक्त राष्ट्रभारत सबसे बड़ी युवा आबादीवाल देश है. संयुक्त राष्ट्र की मंगलवार को जारी एक रिपोर्ट में कहा गया है कि कुल जनसंख्या के मामले में हालांकि भारत चीन से पीछे हैं, लेकिन 10 से 24 साल की उम्र के 35.6 करोड़ लोगों के साथ भारत सबसे अधिक युवा आबादीवाला […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement