23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

व्यवसायी के स्कूटी की डिक्क्ी से छह लाख रुपये की चोरी

फोटो अमित दास कीसंवाददाता,रांची कांके रोड के डैम साइड निवासी धान व्यवसायी व ट्रांसपोर्टर अशोक प्रसाद साहू की स्कूटी की डिक्की से छह लाख रुपये की चोरी हो गयी. इस संबंध में कोतवाली थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. पुलिस मामले को संदेहास्पद मान रही है. फिर भी जांच शुरू कर दी गयी है. […]

फोटो अमित दास कीसंवाददाता,रांची कांके रोड के डैम साइड निवासी धान व्यवसायी व ट्रांसपोर्टर अशोक प्रसाद साहू की स्कूटी की डिक्की से छह लाख रुपये की चोरी हो गयी. इस संबंध में कोतवाली थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. पुलिस मामले को संदेहास्पद मान रही है. फिर भी जांच शुरू कर दी गयी है. घटना सोमवार दिन के 3.30 बजे की है. क्या है मामलाजानकारी के अनुसार अशोक प्रसाद साहू का स्कूटी कोर्ट परिसर से चोरी हुआ था. उसकी की डिक्की में छह लाख रुपये रखे हुए थे. लेकिन कुछ देर बाद गुरु नानक अस्पताल से लौट रही उनकी शाली ने उन्हें सूचना दिया कि नगर निगम रोड में स्कूटी खड़ा है. वहां से स्कूटी बरामद की गयी.लेकिन जब स्कूटी चेक किया गया तो पता चला कि सारा कागज है केवल रुपये ही गायब है.स्कूटी पूरी तरह से लॉक था. अशोक प्रसाद साहू के परिजनों ने बताया कि उनका रातू रोड में गौरी ट्रांसपोर्ट है. उनकी कई ट्रक हैं. वह धान का व्यवसाय भी करते हैं. गांव से धान खरीद कर राइस मिल में सप्लाई करते हैं और अन्य व्यवसायियों को भी बेचते हैं. उन्होंने दो पुरानी ट्रक खरीदा है. ट्रक के लिए उन्हें छह लाख रुपये अदा करना था. उसके लिए उन्होंने एसबीआइ से 2.95 लाख रुपये की निकासी की थी,जबकि तकादा का 3.05 लाख रुपये उनके पास पहले से था. कुल छह लाख रुपये डिक्की में रख कर वह कोर्ट परिसर स्थित जिला बार एसोसिएशन में वकील के पास एग्रीमेंट पेपर बनाने गये थे. उसी दौरान स्कूटी चोरी हो गया. पूरी तरह खोजबीन करने के बाद वह प्राथमिकी दर्ज करने कोतवाली थाना पहुंचे. उसी दौरान स्कूटी नगर निगम रोड में खड़े होने की सूचना उनके संबंधी के द्वारा मिली. जब स्कूटी को चेक किया तो उसमें रखे रुपये गायब थे. इधर प्राथमिकी दर्ज होने के बाद पुलिस मामले की जांच में लग गयी है. कोट::: ‘मामला पूरी तरह संदेहास्पद लग रहा है. स्कूटी चोरी होने के बाद प्राथमिकी दर्ज करने में समय लगाना.गुरु नानक से मेन रोड के बजाय उनकी शाली की नगर निगम रोड से लौटना संदेह पैदा करता है. डिक्की व इगिनेशन लॉक का सही होना भी संदेह पैदा करता है. फिर भी पुलिस मामले की जांच कर रही है. ‘ अनूप बिरथरे,सिटी एसपी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें