10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ओके…क्षेत्र को लूटनेवाले आदर्श नेतृत्व नहीं दे सकते : निर्भय

कैप्सन- प्रेस कांफ्रेंस में निर्भय सिंह व अन्यप्रतिनिधि, विश्रामपुर (पलामू)भाजपा के वरीय नेता सह रियाडा के पूर्व चेयरमैन निर्भय सिंह ने कहा कि विश्रामपुर विस क्षेत्र को 10 वर्षों तक लूटनेवाला व्यक्ति कभी भी क्षेत्र को आदर्श नेतृत्व नहीं दे सकता़ जनता इसे बखूबी जानती है़ इसलिए क्षेत्र में राजनीतिक परिवर्तन का बयार तेज हो […]

कैप्सन- प्रेस कांफ्रेंस में निर्भय सिंह व अन्यप्रतिनिधि, विश्रामपुर (पलामू)भाजपा के वरीय नेता सह रियाडा के पूर्व चेयरमैन निर्भय सिंह ने कहा कि विश्रामपुर विस क्षेत्र को 10 वर्षों तक लूटनेवाला व्यक्ति कभी भी क्षेत्र को आदर्श नेतृत्व नहीं दे सकता़ जनता इसे बखूबी जानती है़ इसलिए क्षेत्र में राजनीतिक परिवर्तन का बयार तेज हो चुका है़ श्री सिंह विश्रामपुर में प्रेस कांफ्रेंस में बोल रहे थे. इससे पहले निर्भय सिंह ने बगावती तेवर बरकरार रखते हुए विश्रामपुर के भाजपा प्रत्याशी के खिलाफ तीन दिन तक लगातार प्रचार किया. अपने समर्थकों व आम लोगों से पार्टी प्रत्याशी के बजाय निर्दलीय प्रत्याशी ब्रह्मदेव प्रसाद के पक्ष में मतदान करने की अपील की़ श्री सिंह प्रेस कांफ्रेंस में पार्टी प्रत्याशी के खिलाफ जम कर बोले. कहा कि भाजपा प्रत्याशी पार्टी के समर्पित नेताओं व कार्यकर्ताओं की उपेक्षा कर रहे हैं, जिसे कतई बरदाश्त नहीं कर सकता. विश्रामपुर विस क्षेत्र में राष्ट्रीय व प्रांतीय पार्टियां लड़ाई में भी नहीं हैं. यहां मुकाबला दो निर्दलीय प्रत्याशियों के बीच है. जिसमें ब्रह्मदेव प्रसाद का पलड़ा भारी है. पार्टी का अनुशासन तोड़ने के सवाल पर उन्होंने कहा कि अनुशासन का डंडा मुझ पर तो चल सकता है, लेकिन मतदाताओं पर अनुशासन के डंडे का कोई डर नहीं है. उन्होंने कहा कि वैसे भी मैंने कोई अनुशासन नहीं तोड़ा है, जनता की भावनाओं को समझ कर कार्य कर रहा हूं. प्रेस कांफ्रेंस में ब्रह्मदेव प्रसाद, गोरखनाथ पांडेय, उपेंद्र सिंह, उमेश कश्यप सहित कई लोग मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें