14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हर मोरचे पर फेल रही मोदी सरकार : लालू

कहा था एक माह में लायेंगे काला धन, एक रुपया नहीं आया यूपीए की योजनाओं का कर रहे उदघाटन केंद्र सरकार में किसी मंत्री का कोई महत्व नहीं संवाददाता, रांचीराजद के केंद्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद ने कहा कि नरेंद्र मोदी ने लोकसभा चुनाव के समय एक महीना के अंदर काला धन वापस लाने का वादा […]

कहा था एक माह में लायेंगे काला धन, एक रुपया नहीं आया यूपीए की योजनाओं का कर रहे उदघाटन केंद्र सरकार में किसी मंत्री का कोई महत्व नहीं संवाददाता, रांचीराजद के केंद्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद ने कहा कि नरेंद्र मोदी ने लोकसभा चुनाव के समय एक महीना के अंदर काला धन वापस लाने का वादा किया था. आज छह माह बाद भी एक रुपया नहीं आया. आधा से अधिक काला धन गुजरातियों का है. कहा गया था कि अच्छा दिन आनेवाला है, रोजगार मिलेगा. दो करोड़ युवकों को रोजगार देंगे. रोजगार देने के बदले नयी नौकरी पर रोक लगा दी. गंगा सफाई के नाम पर लोगों को ठग रहे हैं. गंगा की सफाई के लिए पहले कानून बनाये. केंद्र सरकार पूर्व की यूपीए सरकार द्वारा शुरू की गयी योजनाओं का उदघाटन कर रही है. वैष्णव देवी तक ट्रेन चलाने, मंगलयान योजना, बिहार में एनटीपीसी का पावर प्लांट सभी पूर्व की सरकार की योजना है. इसका उदघाटन कर केंद्र सरकार लोगों को गुमराह कर रही है. बिहार में एनटीपीसी प्लांट के लिए हमने जमीन दी, नीतीश कुमार ने भी इसके लिए काफी प्रयास किये. आज भाजपा के लोग झंडा दिखा रहे हैं. श्री यादव ने कहा कि औबेसी की पार्टी एमआइएम को आरएसएस बढ़ावा दे रही है. देश को तोड़ने की साजिश की जा रही है. केंद्र में किसी मंत्री की नहीं चल रही केंद्र में किसी भी मंत्री की नहीं चल रही है. सभी विभागों में गुजरात से आये आरएसएस के लोग बैठे हैं, वहीं विभाग चला रहे हैं. सरकार में किसी मंत्री का कोई महत्व नहीं है. केंद्र सरकार सिद्धांत विहीन सरकार है. रोज पाकिस्तान दाग रहा गोला नरेंद्र मोदी ने कहा कि था भाजपा की सरकार बनने के बाद पाकिस्तान को जवाब दिया जायेगा. आज रोज पाकिस्तान गोला दगा रहा है. चीन की सेना देश में घुस जाती है. प्रधानमंत्री चीन के राष्ट्रपति के साथ झूला झूल रहे हैं. एक मंच पर आने की तैयारी श्री यादव ने कहा कि पुराने जनता दल परिवार के नेता एक मंच पर आयेंगे. इसकी कवायद शुरू हो गयी है. लोकसभा चुनाव में वोट बिखराव के कारण हार हुई.भाजपा सोच रही रामकृपाल लालू को रोकेगा बिहार से केंद्र सरकार में बनाये मंत्री के विभाग को लेकर भी लालू प्रसाद ने भाजपा पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि भाजपा सोच रही है कि रामकृपाल यादव लालू को रोकेगा. रामकृपाल को ऐसा मंत्रालय दिया, जिसे लोग जानते नहीं है. राजीव प्रताप के मंत्रालय का लोगों ने नाम तक नहीं सुना है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें