रांची : डोरंडा स्थित रिसालदार बाबा मजार के सौंदर्यीकरण के लिए भारत पर्यटन विकास निगम ने 1.20 करोड़ रुपये की मंजूरी दी है. इसके लिए निगम द्वारा टेंडर निकाला गया है. एक साल के अंदर सौंदर्यीकरण का कार्य पूरा कर लिया जायेगा.
निगम द्वारा सौंदर्यीकरण के तहत मजार के मुख्य द्वार पर बुलंद दरवाजे का निर्माण किया जायेगा. मजार के समीप स्थित तालाब को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित किया जायेगा. यहां तालाब के चारों ओर सीढ़ियों का निर्माण किया जायेगा. तालाब के बीच में फव्वारा व आकर्षक लाइटिंग भी की जायेगी.