रांची: राज्य के वैसे आइपीएस अधिकारी जो अभी एसपी हैं, वे नक्सलियों-उग्रवादियों के खिलाफ अभियान-ऑपरेशन चलाना चाहते हैं, लेकिन रोजाना के प्रशासनिक कार्यो और विभागीय काम में व्यस्त रहते हैं. इस वजह से उनके पास समय नहीं बचता.
इस बात का खुलासा राज्यपाल के सलाहकार के विजय कुमार द्वारा तैयार समीक्षात्मक रिपोर्ट से हुआ है. यह रिपोर्ट सलाहकार ने डीजीपी और सरकार के पास भेज दी है.
उल्लेखनीय है कि के विजय कुमार ने राज्य में सक्रिय उग्रवादी संगठन पीएलएफआइ, टीपीसी और नक्सलियों के खिलाफ अभियान चलाने के संबंध में जिलों के एसपी से मंतव्य मांगे थे. जवाब मिलने के बाद के विजय ने समीक्षात्मक रिपोर्ट तैयार की है. इस रिपोर्ट से पुलिस अधिकारियों को भी अवगत करवा दिया गया है.