9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बाल दिवस पर सांस्कृतिक कार्यकरम आयोजित

14 एसआइएम बानो 1 बानो (सिमडेगा). बानो बाल विकास विद्यालय में बाल दिवस के पर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. मुख्य अतिथि के रूप में समाजसेवी रामजतन प्रसाद सिन्हा व विशिष्ट अतिथि के रूप में राजकुमार साहू उपस्थित थे. कार्यक्रम का उदघाटन मुख्य अतिथि ने दीप प्रज्वलित व जवाहरलाल नेहरू के तसवीर पर […]

14 एसआइएम बानो 1 बानो (सिमडेगा). बानो बाल विकास विद्यालय में बाल दिवस के पर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. मुख्य अतिथि के रूप में समाजसेवी रामजतन प्रसाद सिन्हा व विशिष्ट अतिथि के रूप में राजकुमार साहू उपस्थित थे. कार्यक्रम का उदघाटन मुख्य अतिथि ने दीप प्रज्वलित व जवाहरलाल नेहरू के तसवीर पर मल्यार्पण कर किया. कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय के बच्चों ने मंगलाचरण प्रस्तुत कर किया. इसके बाद विद्यालय के बच्चों ने एक से बढ़ कर गीत व नृत्य प्रस्तुत कर लोगों का मनोरंजन किया. कार्यक्रम में हनी महतो, मेघा, जासिमन,राजलक्ष्मी, तेजी शिल्पा, नम्रता, निधि चंदा, आकृति, काजल कुमारी, अनुप्रिया, हेमंत , डेविड, पूजा, आल्यन आयशा, पूजा, सुनीता, लक्ष्मी ने विभिन्न गीतों पर नृत्य प्रस्तुत कर लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया. मौके पर मुख्य अतिथि ने कहा कि जीवन में आगे बढ़ने के लिए बच्चों को हमेशा तैयार रहना चाहिए. पढ़ाई के साथ बच्चों के सर्वागीण विकास के लिए इस तरह का कार्यक्रम बेहतर होता है. कार्यक्रम का संचालन भुवन तिजेंद यादव ने किया. धन्यवाद ज्ञापन प्राचार्य भगवान पंडा ने किया. इस अवसर पर बानो पंचायत के मुखिया विश्वनाथ बड़ाईक, स्टेट बैंक के शाखा प्रबंधक, चूड़ामणि यादव, बिल्लू अग्रवाल, सेरंद तिवारी , स्मृति भदो समेत कई लोग उपस्थित थे. कार्यक्रम को सफल बनाने में भगवान पंडा,सुमित्रा महातो, बेरोनिका हेमरोम, मेरी तोपनो, के कुमारी, कृष्णा सोनी, शिवनरायण महतो, दिलबर बागे समेत सभी शिक्षकों की अहम भूमिका रही.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें