23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

13 आइपीएस सहित 14 पुलिस अफसरों का तबादला

13 आइपीएस में तीन डीआइजी रैंक के रांची: सरकार ने शुक्रवार को चुनाव आयोग के निर्देश पर 13 आइपीएस अधिकारी के अलावा राज्य पुलिस सेवा के एक अधिकारी की पोस्टिंग कर दी. 13 आइपीएस अधिकारियों में तीन डीआइजी रैंक के अफसर है. इससे संबंधित अधिसूचना जारी कर दी गयी है. उल्लेखनीय है कि गत 10 […]

13 आइपीएस में तीन डीआइजी रैंक के रांची: सरकार ने शुक्रवार को चुनाव आयोग के निर्देश पर 13 आइपीएस अधिकारी के अलावा राज्य पुलिस सेवा के एक अधिकारी की पोस्टिंग कर दी. 13 आइपीएस अधिकारियों में तीन डीआइजी रैंक के अफसर है. इससे संबंधित अधिसूचना जारी कर दी गयी है. उल्लेखनीय है कि गत 10 नवंबर को गृह विभाग के प्रधान सचिव एनएन पांडेय ने रिक्त पदों पर पदस्थापना की प्रतीक्षा कर रहे आइपीएस अधिकारियों की पोस्टिंग करने के साथ- साथ कुछ रिक्त पदों पर आइपीएस अधिकारियों को अतिरिक्त प्रभार में देने से संबंधित प्रस्ताव चुनाव आयोग के पास भेजा था. चुनाव आयोग से सहमति मिलते ही सरकार ने तबादले से संबंधित अधिसूचना जारी कर दी है. नाम कहां थे कहां गये शंभु ठाकुर एआइजी सह स्पेशल एसिस्टेंट टू डीजीपी डीआइजी विशेष शाखा रिचर्ड लकड़ा पदस्थापना की प्रतीक्षा में डीआइजी कार्मिक मृत्यंजय कुमार पदस्थापना की प्रतीक्षा मेंडीआइजी होम गार्ड एवं अग्निशमन मनोज कौशिक पदस्थापना की प्रतीक्षा मेंएसपी, एसटीएफ रंजीत कुमार प्रसाद पदस्थापना की प्रतीक्षा मेंएसपी, सीआइडी मदन मोहन लाल पदस्थापना की प्रतीक्षा में कमांडेंट आइआरबी तीन, अतिरिक्त प्रभार आइआरबी चार प्रशांत कुमार करण पदस्थापना की प्रतीक्षा में एसपी, एससीआरबी अशीम विक्रांत मिंज एसपी रेल,धनबाद चंद्रशेखर प्रसाद पदस्थापना की प्रतीक्षा मेंएसपी, वायरलेस अवध बिहारी राम पदस्थापना की प्रतीक्षा मेंकमांडेंट जैप पांच, देवघर वाइएस रमेश पदस्थापना की प्रतीक्षा मेंएसपी, सीआइडी निर्मल कुमार मिश्रा कमांडेंट जैप सात- हजारीबाग अतिरिक्त प्रभार एसपी, जेएपीटीसी पदमा अनुप बिरथरे सिटी एसपी, रांची अतिरिक्त प्रभार एसपी ट्रैफिक, रांची ब्रज मोहन पासवान कमांडेंट जैप- पांच, देवघर कमांडेट, आइआरबी वन, जामताड़ा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें