10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जरूरतमंद बच्चों के लिए काम कर रही हैं फ्रांस की मैरी

फोटो .. 13 के फोल्डर में लता में लता रानी @ रांची फ्रांस की मैरी बीलेंड इन दिनों झारखंड के गरीब अनाथ व ईंट भट्टों में काम कर रहे मजदूरों के बच्चों के लिए काम कर रही हैं. मैरी फ्रांस की साइंस पी टाउलस यूनिवर्सिटी में पॉलिटिकल साइंस की छात्रा हैं. मैरी शुरू से ही […]

फोटो .. 13 के फोल्डर में लता में लता रानी @ रांची फ्रांस की मैरी बीलेंड इन दिनों झारखंड के गरीब अनाथ व ईंट भट्टों में काम कर रहे मजदूरों के बच्चों के लिए काम कर रही हैं. मैरी फ्रांस की साइंस पी टाउलस यूनिवर्सिटी में पॉलिटिकल साइंस की छात्रा हैं. मैरी शुरू से ही गरीब बच्चों के लिए कुछ करना चाहती थीं. इसलिए इंटर्नशिप के दौरान उन्होंने झारखंड के बच्चों के लिए कुछ करने का सोचा. वह रांची भुंसुर स्थित आशा संस्था द्वारा संचालित ज्योतिस्का मौसमी पलायन हॉस्टल में रह रहे अनाथ व झारखंड से पलायन किये हुए मजदूरों के बच्चों को मुख्य धारा से जोड़ने का प्रयास कर रही हैं. सुबह और शाम बच्चों को स्वस्थ व स्वच्छ रहने का गुर सिखा रही हैं. मैरी फुटबॉल, हॉकी के साथ-साथ फ्रांस में खेले जाने वाले गेम की भी जानकारी देती हैं. बच्चों को पढ़ाई से जुड़ी सामग्री और खेल किट भी उपलब्ध करा रही हैं. बातचीत में बताया कि वह पिछले दो महीने से बच्चों के साथ रह रही हैं. साथ ही उनके रहन सहन व जीवन शैली पर डाक्यूमेंट तैयार कर रही हैं. संस्था द्वारा संचालित सखी सहेली क्लब की किशोरियों को भी सेफ माइग्रेशन व अपनी सुरक्षा का टिप्स दे रही हैं. सॉफ्टवेयर की अच्छी जानकार मैरी बताती हैं कि वेबसाइट के जरिये ही उन्हें झारखंड के इन बच्चों के बारे में जानकारी मिली. उन्हें झारखंड की कला संस्कृति से बेहद लगाव है. आदिवासी पर्व त्योहार में भी पूरी तरह से रम गयी हैं. इस दौरान नागपुरी व संताली नृत्य भी सीख लिया है. वह यहां दिसंबर के पहले सप्ताह तक रहेंगी. इसके बाद दंतवाड़ा (छत्तीसगढ़) में ऐसे ही बच्चों के लिए काम करने की योजना हैं. मैरी कहती हैं कि झारखंड में रहना उन्हें बहुत अच्छा लग रहा है . यहां के गरीब आदिवासी बच्चों के लिए आगे भी वह कुछ न कुछ करेंगी. अपने देश जाकर इन बच्चों के लिए कुछ प्रोजेक्ट भी तैयार करेंगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें