रांची: राजधानी में शुक्रवार को हजारों विद्यार्थियों व शिक्षकों ने पॉलिथीन का उपयोग नहीं करने की शपथ ली. यह शपथ उपायुक्त विनय कुमार चौबे ने दिलायी. उन्होंने बच्चों से कहा कि पॉलिथीन का उपयोग नहीं करने के लिए वे अपने अभिभावकों को जागरूक करें.
कहा कि पृथ्वी व पर्यावरण को बचाने के लिए पॉलिथीन का उपयोग बंद करना ही होगा. इससे पूर्व विद्यार्थियों ने रैली के रूप में पॉलिथीन के विरुद्ध अभियान चलाया.
उधर, सुबह सात बजे से 70 मध्य विद्यालय व 40 उच्च विद्यालयों के विद्यार्थियों द्वारा अपने-अपने पोषक क्षेत्र में रैली निकाल कर पॉलिथीन का उपयोग नहीं करने के लिए लोगों को जागरूक किया गया. इस दौरान विद्यार्थियों ने रास्ते में पड़े पॉलिथीन व प्लास्टिक को भी चुना. मौके पर डीइओ महीप कुमार सिंह, डीएसइ जयंत कुमार मिश्र, प्राचार्य ब्रजकिशोर प्रसाद, दिव्या सिंह, देवी दयाल मंडल, गंगा प्रसाद यादव, अशोक प्रसाद सिंह, सुधीर कुमार, ओम प्रकाश उपाध्याय सहित कई लोग मौजूद थे.