रांची: हाइकोर्ट के वकील सह सरकार के सीनियर स्टैंडिंग काउंसिल ए अल्लाम के साथ इजहारुल उर्फ छोटुआ ने गाली गलौज करने के बाद पिस्तौल दिखा कर धमकाया. इसे लेकर श्री अल्लाम ने डोरंडा थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है.
इजहारुल के खिलाफ आर्म्स एक्ट और सरकारी काम में बाधा पहुंचाने का आरोप लगाया गया है. प्राथमिकी में कहा गया है कि 19 जून की रात करीब 8.30 बजे श्री अल्लाम अपनी गाड़ी से महाधिवक्ता सुहैल अनवर के पास एक केस के सिलसिले में विमर्श करने जा रहे थे.
अरविंद आश्रम मोड़ पर इजहारुल काले रंग की स्कॉरर्पियो गाड़ी (जेएस-01सी-0257) से तेजी आया. अल्लाम ने अपनी गाड़ी को बायीं ओर रोका और इजहारुल से मोड़ पर धीमी गति से गाड़ी चलाने का आग्रह किया. इसी पर इजहारुल ने उनके साथ गाली गलौज की और पिस्टल निकाल कर धमकी दी. प्राथमिकी दर्ज होने के बाद इजहारुल की गाड़ी को जब्त कर लिया गया है. हालांकि उसकी गिरफ्तारी नहीं हुई है.