17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नेता जनता के लिए काम करें

आओ हालात बदलें फोटो राज वर्मायुवाओं का सोचभेद भाव के साथ झारखंड का विकास न होसाफ छवि का नेता रोजगार और शिक्षा के क्षेत्र में काम हो महिलाओं को सुरक्षा मिले महंगाई कम हो ………………झारखंड की सूरत पहले जैसी है. इसमें कोई परिवर्तन नहीं आया है. लड़कियां शाम में निकलने से डरती हैं. रोजगार के […]

आओ हालात बदलें फोटो राज वर्मायुवाओं का सोचभेद भाव के साथ झारखंड का विकास न होसाफ छवि का नेता रोजगार और शिक्षा के क्षेत्र में काम हो महिलाओं को सुरक्षा मिले महंगाई कम हो ………………झारखंड की सूरत पहले जैसी है. इसमें कोई परिवर्तन नहीं आया है. लड़कियां शाम में निकलने से डरती हैं. रोजगार के लिए ग्रामीण शहरों की ओर पलायन कर रहे हैं. शिक्षा व स्वास्थ्य के क्षेत्र में काम नहीं हुआ है. झारखंड में रोजगार, उच्च शिक्षा, सुरक्षा और स्वास्थ्य जैसे अन्य मुद्दों में हमारा झारखंड पिछड़ा हुआ है. ये कहना है रांची कॉलेज के विद्यार्थियों का. विद्यार्थियों ने गुरुवार को प्रभात खबर द्वारा चलाये जा रहे अभियान आओ हालात बदलें को लेकर लाइफ @ रांची से बातचीत की. उनका कहना है कि 14 सालों में युवाओं को सिर्फ आश्वासन ही मिला है. उनको कोई सुविधा नहीं दी गयी है. अब तक स्थायी सरकार नहीं बन पायी, जो झारखंड के लिए काम कर सके. ……………………………………..विद्यार्थियों ने कहाजो भी नेता जीते, वह बेहतर काम करे. जनता के लिए काम करे. पिछले 14 सालों में राज्य में खास विकास नहीं किया गया. शिक्षा के क्षेत्र में कोई बदलाव नहीं हुआ. इस बार ऐसा उम्मीदवार जीते, जो हमारे हित के लिए काम करे. संदीप………………………..युवा ऐसे नेता को वोट दें, जो स्टूडेंट्स हित में काम करे. जाति का भेद-भाव दूर कर झारखंड के लिए काम करे. जन प्रतिनिधि को नया सोचवाला होना चाहिए. प्रदेश में स्थिर सरकार बने. यहां युवाओं को आगे बढ़ने के लिए बेहतर माहौल तैयार हो. विजय………………………….. हमारे नेता चुनाव के समय घर-घर घूमते हैं. बड़े-बड़े वादे करते हैं. चुनाव खत्म होते ही, वह वादों को भूल जाते हैं. हमे बदलाव चाहिए. इसके लिए रोजगार, स्वास्थ्य आदि क्षेत्रों में काम करना बहुत जरूरी है. सुगुन महतो ………………………………हमे नया सोच वाला नेता चाहिए, जो झारखंड का भविष्य बदल सके. सभी को अपने सोच और स्वेच्छा से वोट करना होगा.तभी एजुकेशन हब के रूप में प्रदेश विकसित हो सकता है. विकास के लिए स्थिर सरकार जरूरी है. संकल्प…………………………..लड़कियों की सुरक्षा के लिए काम हो. साथ ही सरकार को महंगाई पर लगाम लगाना चाहिए. ऐसी व्यवस्था नहीं हो, जिससे किसी को भूखे सोना पड़े. तभी झारखंड का विकास हो पायेगा. हमारा नेता पढ़ा-लिखा और ईमानदार होना चाहिए. उषा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें