7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जम्मू-कश्मीर विस चुनाव में महज तीन फीसदी महिलाओं को मिला टिकट

श्रीनगर, जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव में बस तीन फीसदी महिला उम्मीदवारों को टिकट दिया गया है और उसमें सत्तारुढ नेशनल काफ्रेंस :नेकां: ने सर्वाधिक पांच महिलाआंे को चुनाव मैदान में उतारा है. बडी पार्टियों मंे नेकां ने तीन वर्तमान विधायकों समेत पांच महिला उम्मीदवारों को टिकट दिया है. पार्टी 87 सदस्यीय विधानसभा के लिए 84 […]

श्रीनगर, जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव में बस तीन फीसदी महिला उम्मीदवारों को टिकट दिया गया है और उसमें सत्तारुढ नेशनल काफ्रेंस :नेकां: ने सर्वाधिक पांच महिलाआंे को चुनाव मैदान में उतारा है. बडी पार्टियों मंे नेकां ने तीन वर्तमान विधायकों समेत पांच महिला उम्मीदवारों को टिकट दिया है. पार्टी 87 सदस्यीय विधानसभा के लिए 84 उम्मीदवारों की घोषणा कर चुकी है. हालंाकि यह महिलाओं के 33 फीसदी आरक्षण से अभी मीलों दूर है जिस पर पिछले कई वर्षों से राष्ट्रीय स्तर पर विचार चल रहा है. नेकां ने जिन पांच महिला उम्मीदवारों को टिकट दिया है उनमें समाज कल्याण मंत्री सकीना इट्टू :नूरबाद सीट: और राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष शमीमा फिरदौस :हब्बाकाडल सीट: के जीतने की प्रबल संभावना है. नेकां की बाकी तीन महिला उम्मीदवार जम्मू क्षेत्र की विभिन्न सीटों से चुनाव लड रही हैं जहां पार्टी पिछले दो दशक में अपना आधार काफी गंवा चुकी है. कांग्रेस ने 84 उम्मीदवारों की अपनी सूची में तीन महिलाओं को टिकट दिया है. उनमें पूर्व स्वास्थ्य मंत्री सुमन भगत ही एकमात्र ऐसी उम्मीदवार हैं जिनके विधानसभा में दूसरे कार्यकाल के लिए पहुंचने की थोडी बहुत संभावना है. वह 2002 में चुनाव जीती थी लेकिन 2008 में हार गयी थीं। कांग्रेस की दूसरी उम्मीदवार खेमलता वाख्लू चुनाव मैदान में सोनवार सीट पर मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला के सामने हैं. तीसरी उम्मीदवार शमीमा रैना जादिबाल सीट से चुनाव लड रही है.पीडीपी ने एकमात्र महिला उम्मीदवार – आसिया नकाश को श्रीनगर में हजरतबल विधानसभा सीट से चुनाव मैदान में उतारा है. भाजपा ने भी एक महिला – हिना भट को अमीरा कदल सीट से चुनाव मैदान में उतारा है. वह नेकां नेता मोहम्मद शफी भट की बेटी हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें