झाविमो प्रत्याशी नें चलाया जनसंपर्क अभियानफोटो: कैप्सन- झाविमो प्रत्याशी राजन मेहताविश्रामपुर (पलामू). झाविमो के विश्रामपुर विस प्रत्याशी राजन मेहता ने जनसंपर्क अभियान चलाया़ अभियान के तहत पंजरी, लालगढ़, तोलरा, लहरबंजारी, नावाडीह, प्रतापपुर, रहनबिगहा, ऊंटारी सहित कई गांवों का दौरा किया़ दौरे के क्रम में ग्रामीणों से मिल कर अपनेे पक्ष में मतदान करने की अपील की़ इसके अलावा ऊंटारी रोड प्रखंड मुख्यालय में झाविमो के चुनाव कार्यालय का उदघाटन भी किया़ मौके पर राजन मेहता ने कहा कि मैं जातपात के बजाय जमात की बात करता हूं़ झूठे वादों के बजाय विकास की बात करता हूं़ विकास के लिए जनता को भी आगे आना होगा़ विकास विरोधी ताकतों को परास्त करना होगा़, तभी जाकर क्षेत्र का पूर्ण विकास हो पायेगा़ झाविमो के संस्थापक जिला सह संयोजक संजय कुमार सिंह नें कहा कि झारखंड मंंे इस बार बाबूलाल की लहर चल रही है़ जनसंपर्क अभियान में प्रवीण सिंह, सुधीर ठाकुर, कन्हाई मेहता, सुरेश यादव, परीखा मेहता, धर्मेंद्र चौधरी सहित कई लोग शामिल थे़
जमात की बात करता हूं : राजन मेहता
झाविमो प्रत्याशी नें चलाया जनसंपर्क अभियानफोटो: कैप्सन- झाविमो प्रत्याशी राजन मेहताविश्रामपुर (पलामू). झाविमो के विश्रामपुर विस प्रत्याशी राजन मेहता ने जनसंपर्क अभियान चलाया़ अभियान के तहत पंजरी, लालगढ़, तोलरा, लहरबंजारी, नावाडीह, प्रतापपुर, रहनबिगहा, ऊंटारी सहित कई गांवों का दौरा किया़ दौरे के क्रम में ग्रामीणों से मिल कर अपनेे पक्ष में मतदान करने की अपील […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement