पदमा के कुट्टीपीसी नावाडीह में आओ हालात बदलें अभियान 13पदमा 1 में संगोष्ठी में शामिल ग्रामीण13 पदमा 2 में संगोष्ठी के मंच पर उपस्थित वक्ता.पदमा. बरही विधानसभा क्षेत्र के पदमा प्रखंड अंतर्गत कुट्टीपीसी नावाडीह लोक शिक्षा केंद्र परिसर में आओ हालात बदलो अभियान को लेकर संगोष्ठी हुई. संगोष्ठी में कुट्टीपीसी पंचायत के कई बुद्धिजीवी समेत युवा शामिल हुए. सभी लोगों ने एक स्वर में कहा कि राज्य में बहुमत की सरकार बननी चाहिए. उत्क्रमित उवि नावाडीह की प्रधानाध्यापिका मरियम प्रिस्का टोप्पो ने कहा कि जनता वैसे प्रतिनिधि को चुने जो भ्रष्टाचार में शामिल न हो. इसके लिये जनता को सबसे नि:स्वार्थ बनना होगा. उन्होंने कहा कि हमारे राज्य मंे पढ़े-लिखे लोग आज भी बेरोजगार हैं. पूर्व शिक्षक रामगोविंद सिंह ने कहा कि पिछले 14 साल में हमने जनप्रतिनिधि चुनने में भूल की है. हमलोग स्वार्थवश चुनाव में राज्य की बेहतरी के लिए सही प्रतिनिधि नहीं चुनते हैं. इस बार जनता को निर्भीक होकर सही प्रतिनिधि चुनना चाहिए. कुट्टीपीसी विद्यालय के प्रधानाध्यापक मुंशी प्रसाद साहू ने कहा कि हमारे राज्य के नेताओं ने सिर्फ अपना विकास किया है. जबकि झारखंड के साथ अलग होने वाले दो अन्य राज्य का विकास काफी तेजी से हुआ है. झारखंड की कोख अमीर है, पर गोद गरीब है. इसलिए हमें बहुमत की सरकार बनानी चाहिए. उपमुखिया हेमंत प्रसाद ने कहा कि हमें जनप्रतिनिधि चुनने में व्यक्तिगत स्वार्थ छोड़ना होगा. शिक्षक विजय रविदास ने कहा कि जो हमारे अधिकार के लिए लड़े वोट उसी को देना चाहिए. ग्राशिस अध्यक्ष विजय मेहता ने कहा कि ऐसे व्यक्ति को चुनंे जो जनता के साथ हमेशा खड़ा रहे. वन सुरक्षा समिति के अध्यक्ष रामनाथ मेहता ने कहा कि झारखंड पीछे की ओर जा रहा है और हमारे राज्य में नेता दल बदलने और पार्टी टिकट बेचने में लगी है. सभी पार्टियां दल बदलुओं को टिकट देकर भ्रष्टाचार को बढ़ावा दे रही है. ऐसे में हमलोगों को काफी सोच-समझ कर वोट देने की जरूरत है. प्रेरक प्रतिमा मेहता ने कहा कि चुनाव में महिलाओं को आगे बढ़ कर हिस्सा लेना चाहिए. तभी भ्रष्टाचार पर अंकुश लगेगा. शिक्षक हेमराज मेहता ने कहा कि जनता को जाति, धर्म के भेदभाव से ऊपर उठ कर वोट करने की जरूरत है. जिस दल का विजन ऊंचा हो उसी को सपोर्ट करना चाहिए. ग्रामीण अनिरुद्ध राणा ने कहा कि जो किसान,बेरोजगारों एवं विकास के बारे में सोचे वोट उसी को देना चाहिए. प्रभु मेहता ने कहा कि गंठजोड़ की सरकार के कारण झारखंड राज्य का बुरा हाल है. जनता को इस बार बहुमत की सरकार बनानी होगी. ग्रामीण त्रिभुवन मेहता ने कहा कि जो राज्य के हित में सोचता हो उसे ही सरकार बनाने का मौका मिलना चाहिए. दीपक मेहता ने कहा कि चुनाव में ग्रामीणों को राज्य हित का ध्यान रख कर वोट करना चाहिए. इसके अलावा कई ग्रामीणों ने अपने-अपने विचार रखे. इसमें चेतलाल राणा, विजय कुमार,रोहित मेहता, नारायण मेहता, सुरेश शर्मा, अर्जुन शर्मा सहित कई लोग शामिल हैं.
BREAKING NEWS
बहुमत की सरकार से झारखंड के हालात बदलेंगे
पदमा के कुट्टीपीसी नावाडीह में आओ हालात बदलें अभियान 13पदमा 1 में संगोष्ठी में शामिल ग्रामीण13 पदमा 2 में संगोष्ठी के मंच पर उपस्थित वक्ता.पदमा. बरही विधानसभा क्षेत्र के पदमा प्रखंड अंतर्गत कुट्टीपीसी नावाडीह लोक शिक्षा केंद्र परिसर में आओ हालात बदलो अभियान को लेकर संगोष्ठी हुई. संगोष्ठी में कुट्टीपीसी पंचायत के कई बुद्धिजीवी समेत […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement