संवाददाता,रांची एसएसपी प्रभात कुमार ने कहा कि मांडर व तमाड़ में चुनाव के दौरान नक्सली घटना की आशंका के मद्देनजर मुख्यालय से पारा मिलिट्री फोर्स की मांग की है. अतिरिक्त पुलिस बल मिलने की पूरी उम्मीद है. उन्होंने कहा कि नक्सलियों के संबंध में सूचना संकलन किया जा रहा है. इसके लिए आइबी व विशेष शाखा से भी मदद ली जा रही है.सुदूर इलाके में जाने के पूर्व प्रत्याशी सूचना देंएसएसपी ने कहा कि प्रत्याशियों को पुलिस की ओर से बॉडीगार्ड उपलब्ध कराया गया है. फिर भी यदि कोई प्रत्याशी सुदूर इलाके में सभा करने जाते हैं तो जाने के पूर्व पुलिस को सूचना दे. ताकि पुलिस उनके लिए अतिरिक्त सुरक्षा की व्यवस्था करेगी. आवश्यकता पड़ी, तो एंबुलेंस की भी जांचएसएसपी ने कहा कि यदि एंबुलेंस में हथियार व अवैध धन ले जाने या किसी प्रकार के अपराध की सूचना मिली तो एंबुलेंस की भी जांच की जायेगी. चार पहिया व दो पहिया वाहनों की सघन जांच जारी है. 7.29 लाख रुपये सहित हथियार जब्त आचार संहिता लागू होने के बाद से पुलिस 7.29 लाख रुपये, छह हथियार, 29 गोली, दो ट्रक बॉक्साइट व 328 लीटर अवैध शराब जब्त कर चुकी है. 2002 लोगों पर 107 की प्राथमिकी2002 लोगों पर भादवि की धारा-107 के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी है. 107 के तहत जिला के विभिन्न थाना में 93 प्राथमिकी दर्ज की गयी है. आचार संहिता उल्लंघन का एक मामला दर्ज किया गया है. अब तक 311 लाइसेंसी हथियार जांच कर उन्हें जमा करा लिया गया है.
BREAKING NEWS
मांडर व तमाड़ में अतिरिक्त पुलिस बल लगाया जोयगा
संवाददाता,रांची एसएसपी प्रभात कुमार ने कहा कि मांडर व तमाड़ में चुनाव के दौरान नक्सली घटना की आशंका के मद्देनजर मुख्यालय से पारा मिलिट्री फोर्स की मांग की है. अतिरिक्त पुलिस बल मिलने की पूरी उम्मीद है. उन्होंने कहा कि नक्सलियों के संबंध में सूचना संकलन किया जा रहा है. इसके लिए आइबी व विशेष […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement