फोटो अमित दास – आज ट्राइबल डांस, रंगोली समेत पांच प्रतियोगिताए- निर्मला कॉलेज में दो दिवसीय आयोजन शुरूलाइफ रिपोर्टर @ रांचीनिर्मला कॉलेज में बुधवार को दो दिवसीय इंटर क्लास यूथ फेस्टिवल की शुरुआत हुई. पहले दिन 10 प्रतियोगिताएं हुईं, जिसमें क्लासिलक डांस और लाइट म्यूजिक वोकल के नतीजे घोषित किये गये. लाइट म्यूजिक वोकल में विजी जॉर्ज ने ‘आ जाओ सब..’ प्रस्तुत कर पहला स्थान जीता. प्रीति कुमारी ने ‘श्याम तेरी बंसी..’ व माधुरी कुमारी ने ‘दौलत भी जे लो…’ गजल प्रस्तुत कर दूसरे व तीसरे तीन स्थान पर कब्जा जमाया. क्लासिकल डांस में आकांक्षा कुमारी ने भरतनाट्यम प्रस्तुत कर प्रथम स्थान हासिल किया. सुपीरियर सिस्टर बर्नाडीन ने कहा कि यूथ फेस्टिवल गुणात्मक शिक्षा को बढ़ावा देता है. इससे पूर्व सुपीरियर के साथ प्राचार्या (डॉ) सिस्टर ज्योति, उप प्राचार्य सिस्टर शोभा बेक व डॉ रश्मि पीटर्स ने दीप जला का समारोह का उदघाटन किया. मौके पर स्टूडेंट्स यूनियन की प्रेसिडेंट आकांक्षा, सचिव श्चेता लकड़ा उपस्थित थींपहले दिन हुईं 10 प्रतियोगिताएंपहले दिन लाइट म्यूजिक वोकल, ऑन द स्पॉट पेंटिंग (क्लीन इनवायरमेंट : क्लीन इंडिया), पोस्टर मेकिंग (ग्लोबल क्लाइमेट, स्वच्छ भारत अभियान, बैड इंपैक्ट ऑफ टेक्नोलॉजी),कोलाज (क्लीन इंडिया), हिंदी डिबेट (भारत में स्त्रियोंं के प्रति समाज का नजरिया बदला है) , हिंदी एलोक्यूशन (कविता: अन्याय का गणित), इंगलिश डिबेट (कंडिशन ऑफ वुमेन हैज बीन स्टेडिली इंप्रूविंग ओवर द इयर्स, इंगलिश एलोक्यूशन (द राइम ऑफ द एंसियेंट मैरिनर) और हिंदी स्किट (एक दर्दनाक सच्चाई, बेटी बचाओ, मानव तस्करी, स्वच्छता अभियान) प्रस्तुत किये गये. गुरुवार को माइम, इंगलिश स्किट, रंगोली, ट्राइबल डांस व वन एक्ट प्ले होंगे. सभी प्रतियोगिता के नतीजे भी घोषित किये जायंेगे. आयोजन में जे प्रसाद, डॉ रश्मिमाला साहु, डॉ अंजना सिंह, डॉ सोनी परवीन, डॉ नीतू रानी, डॉ एन पाणि, डॉ जेनेट ए शाह, श्रीरूपा रॉय व अन्य ने सहयोग दिया.
BREAKING NEWS
यूथ फेस्टिवल में छात्राओं ने दिखायी प्रतिभा
फोटो अमित दास – आज ट्राइबल डांस, रंगोली समेत पांच प्रतियोगिताए- निर्मला कॉलेज में दो दिवसीय आयोजन शुरूलाइफ रिपोर्टर @ रांचीनिर्मला कॉलेज में बुधवार को दो दिवसीय इंटर क्लास यूथ फेस्टिवल की शुरुआत हुई. पहले दिन 10 प्रतियोगिताएं हुईं, जिसमें क्लासिलक डांस और लाइट म्यूजिक वोकल के नतीजे घोषित किये गये. लाइट म्यूजिक वोकल में […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement