फोटो विमल देव देंगेस्कूल परिसर के अंदर हुई घटना, दोनों बच्चियां अस्पताल में भरतीबस में चढ़ने के दौरान दोनों गिरीघटना के बाद स्कूल में मची अफरा-तफरीछुट्टी के बाद करीब 1.50 बजे की घटनास्कूल गेट बंद होने से परेशान रहे परिजनबस चालक और खलासी पर होगी कार्रवाईरांची. सदर थाना क्षेत्र स्थित सुरेंद्र नाथ स्कूल परिसर में मंगलवार को स्कूल बस की चपेट में आने से स्कूल की दो छात्राएं ऋद्धि कुमारी और श्रेया कुमारी घायल हो गयीं. दोनों पांचवीं वर्ग की छात्राएं हैं और मोरहाबादी की रहनेवाली है. घटना के बाद स्कूल में अफरा-तफरी का माहौल था. घटना के बाद स्कूल प्रबंधक की ओर से दोनों बच्चियों को इलाज के लिए भगवान महावीर मेडिका सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल में भरती कराया गया है. अस्पताल के डॉयरेक्टर डॉ संजय कुमार ने बताया कि दोनों बच्चियों की स्थिति खतरे से बाहर है. बच्चियों का इलाज हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ नितेश प्रिया एवं डॉ प्रवीण कुमार की देखरेख में चल रहा है. श्रेया कुमारी के पैर में फ्रैक्चर हुआ है. वहीं दूसरी छात्रा ऋद्धि कुमारी के पैर की त्वचा एवं मांसपेशी में चोट आयी है. उसे वार्ड में भरती किया गया है. बुधवार को ऋद्धि के मांसपेशी एवं त्वचा की ग्राफटिंग की जायेगी.जानकारी के अनुसार घटना करीब 1.50 बजे की है. स्कूल में छुट्टी हो चुकी थी. स्कूल परिसर में स्कूल की बसी लगी हुई थी. अपने-अपने घर जाने के लिए बस में बच्चे सवार होने लगे. लेकिन श्रेया और ऋद्धि बस में सवार नहीं हो सकीं. जैसे ही दोनों ने बस में चढ़ने का प्रयास किया. बस के चालक कैलाश महतो ने बस आगे बढ़ा दी. इस वजह से दोनों छात्राएं जमीन पर गिर पड़ीं और बस के चक्के के नीचे आने से दोनों घायल हो गयी. घटना के बाद थोड़ी देर के लिए स्कूल की गेट तक को बंद कर दिया गया. इस वजह से अपने बच्चों को लेने पहुंचे स्कूल के बाहर खड़े परिजनों को काफी देर तक इंतजार करना पड़ा.घटना के बाद स्कूल प्रबंधन ने इस बात की सूचना सदर थाना की पुलिस को 3.30 बजे दी. इसके बाद स्कूल प्रबंधन की ओर से मामले की जानकारी परिजनों को दी गयी. सूचना मिलने पर घायल बच्चों के परिजन अस्पताल पहुंचे. जहां परिजनों ने स्कूल के शिक्षक और प्रबंधन पर अपना गुस्सा उतारा. उनके बीच हल्की नोक झोंक भी हुई. स्कूल की प्राचार्या स्मिता सिन्हा का कहना है कि घटना के बाद से चालक और खलासी स्कूल से गायब हैं. चालक के गायब होने की सूचना पुलिस को भी दी गयी है. पक्ष घटना दुर्भाग्यपूर्ण है. स्कूल प्रबंधन की ओर से दोनों बच्चियों को इलाज के लिए मेडिका अस्पताल में भरती कराया गया है. दोनों छात्राएं स्कूल बस की चपेट में आने की वजह से घायल हुई हैं. घटना बस के चालक और खलासी की गलती की वजह से हुई है. बस के चालक और खलासी को तत्काल हटा दिया गया है. स्कूल प्रबंधन दोनों के खिलाफ कठोर कार्रवाई करेगा.स्मिता सिन्हा (प्राचार्या, सुरेंद्रनाथ सेंटेनरी स्कूल)
BREAKING NEWS
सुरेंद्रनाथ स्कूल बस की चपेट में आने से स्कूल की दो छात्राएं घायल
फोटो विमल देव देंगेस्कूल परिसर के अंदर हुई घटना, दोनों बच्चियां अस्पताल में भरतीबस में चढ़ने के दौरान दोनों गिरीघटना के बाद स्कूल में मची अफरा-तफरीछुट्टी के बाद करीब 1.50 बजे की घटनास्कूल गेट बंद होने से परेशान रहे परिजनबस चालक और खलासी पर होगी कार्रवाईरांची. सदर थाना क्षेत्र स्थित सुरेंद्र नाथ स्कूल परिसर में […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement