हजारीबाग के डीटीओ विनोद कुमार के खिलाफ निगरानी में मामला दर्ज – रांची निवासी बिचौलिया सूरज कुमार 19 हजार रुपये के साथ गिरफ्तार–ट्रक चालक से पहले मांगी थी 23 हजार रुपयेप्रभात खबर टोली, हजारीबाग, रांचीनिगरानी की टीम ने हजारीबाग के डीटीओ विनोद कुमार के बिचौलिये सूरज कुमार को 19 हजार रुपये के साथ मंगलवार को डीटीओ कार्यालय से गिरफ्तार कर लिया. ट्रक चालक शंकर लाल की शिकायत पर निगरानी ने उक्त कार्रवाई की. निगरानी एसपी विपुल शुक्ला ने बताया कि डीटीओ विनोद के खिलाफ भी मामला दर्ज किया गया है. उन पर ट्रक चालक शंकर लाल से बिचौलिये के माध्यम से रिश्वत मांगने का आरोप है. छापेमारी के दौरान डीटीओ ऑफिस और सूरज कुमार से कुछ पेपर भी जब्त किये गये हैं. क्या है मामलाएसपी विपुल शुक्ला ने बताया कि ट्रक चालक शंकर लाल छह नवंबर को ट्रक (डब्ल्यू बी 23 बी- 7079) लेकर मध्य प्रदेश से कोलकाता जा रहा था. इसी दौरान अठका के पास डीटीओ विनोद कुमार ने ट्रक को चेक किया और गाड़ी के पेपर और ड्राइविंग लाइसेंस जब्त कर लिया. इसके बाद उन्होंने ट्रक को बगोदर लाइन होटल में लगवा दिया. बाद में डीटीओ ने चालक शंकर लाल को ऑफिस आ कर मिलने को कहा और वह वहां से निकल गये. जब शंकर लाल डीटीओ से मिलने उनके ऑफिस पहुंचा, तब डीटीओ ने उसे बिचौलिये सूरज का मोबाइल नंबर दिया और कहा कि फोन कर उससे मिल लो. शंकर लाल ने सूरज से जब मोबाइल पर संपर्क किया. तब सूरज ने बताया कि ट्रक छोड़ने के लिए डीटीओ 22 हजार रुपये मांग रहे हैं. मोल-भाव करने के बाद 19 हजार रुपये पर सौदा तय हुआ. इसके बाद शंकर लाल ने इस बात की लिखित जानकारी निगरानी ब्यूरो को दी. निगरानी ने आरंभिक जांच में रिश्वत मांगने का आरोप सही पाया. इसके बाद एडीजी नीरज सिन्हा के निर्देश पर मंगलवार को निगरानी डीएसपी एके सिंह नेतृत्व में निगरानी की टीम ने डीटीओ ऑफिस में छापेमारी की. जहां से निगरानी की टीम ने डीटीओ के लिए बिचौलिये का काम करने वाले सूरज कुमार को रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया. जिसके पास से शंकर लाल यादव के ट्रक से संबंधित कागजात भी जब्त किये हैं. सूरज कुमार साकेत नगर हिनू का रहने वाला है. बाद में निगरानी की टीम ने डीटीओ की तलाश में छापेमारी की, लेकिन वह नहीं मिले. डीटीओ अपने ऑफिस भी नहीं पहुंचे. टीम में शामिल पुलिस पदाधिकारी डीएसपी अवधेश कुमार सिंह, दंडाधिकारी वीरेंद्र कुमार, इंस्पेक्टर जितेंद्र दुबे, किशोर तिर्की, लाल नारायण गुप्ता, सिपाही हरिमोहन सहित आठ सदस्य शामिल थे.
घूस लेते बिचौलिया गिरफ्तार, डीटीओ गायब
हजारीबाग के डीटीओ विनोद कुमार के खिलाफ निगरानी में मामला दर्ज – रांची निवासी बिचौलिया सूरज कुमार 19 हजार रुपये के साथ गिरफ्तार–ट्रक चालक से पहले मांगी थी 23 हजार रुपयेप्रभात खबर टोली, हजारीबाग, रांचीनिगरानी की टीम ने हजारीबाग के डीटीओ विनोद कुमार के बिचौलिये सूरज कुमार को 19 हजार रुपये के साथ मंगलवार को […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement