9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बंद वेलफेयर सिनेमा हॉल में आग लगी, बड़ा हादसा टला

रांची : मेन रोड स्थित बंद वेलफेयर सिनेमा हॉल और इसके समीप स्थित बाउंड्री में घास व पत्ते में रविवार को आग लग गयी. सूचना मिलने पर पांच फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंची. करीब डेढ़ घंटा की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका. घटना रविवार दिन के करीब 11.30 बजे […]

रांची : मेन रोड स्थित बंद वेलफेयर सिनेमा हॉल और इसके समीप स्थित बाउंड्री में घास व पत्ते में रविवार को आग लग गयी. सूचना मिलने पर पांच फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंची. करीब डेढ़ घंटा की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका. घटना रविवार दिन के करीब 11.30 बजे की है.
हॉल और इसके परिसर में आग कैसे लगी इसका पता नहीं चल सका है. इधर, आग लगी से बड़ा हादसा टल गया, क्योंकि वेलफेयर सिनेमा हॉल के अगल-बगल बड़े-बड़े मॉल हैं, यदि आग फैलती तो बहुत बड़ी घटना घट सकती थी. समय पर ग्लिट्ज व ब्लेयर अपार्टमेंट के फायर फाइटिंग की मदद से आग बुझाने का प्रयास शुरू किया गया. वहीं सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड वाहन भी वहां पहुंच गयी थी. एक के बाद एक पांच फायर ब्रिगेड गाड़ी पहुंची और आग पर पूर्ण रूप से काबू पाया जा सका. नुकसान कितने का हुआ है, इसकी जानकारी नहीं मिल सकी है.
इस संबंध में हिंदपीढ़ी थाना प्रभारी मो फारुख ने बताया कि वह भवन अब सैनिक कल्याण संघ के कब्जे में हैं. बहुत दिन से वेलफेयर सिनेमा हॉल के मालिक व सैनिक कल्याण संघ के बीच मामला चल रहा था. डेढ़ दो महीना पहले सैनिक कल्याण संघ के पक्ष में डिग्री मिली है. उसकी दखल दिहानी भी हो गयी है. चारों ओर हॉल को सील कर दिया गया था.
ऐसा प्रतीत होता है कि किसी तरह से कोई व्यक्ति अंदर घुस गया हो, और उसने बीड़ी, सिगरेट पीकर वहीं फेंक दिया हो. बंद पड़े सिनेमा हॉल में कुरसी अब भी हैं. कुरसी में आग लगी और उसी से आग फैली. हालांकि वहां केवल कबाड़ ही मौजूद था. नुकसान के संबंध में थाना को कोई सूचना नहीं दी गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें