घाटोटांड़ : मांडू प्रखंड की पिंडरा पंचायत अंतर्गत रौता व बंसबनवा गांव में करीब 100 लोग मलेरिया से पीड़ित हैं. इनमें से पांच की हालत गंभीर है. ग्रामीण पीड़ितों का चरही स्थित एक निजी नर्सिग होम में इलाज करा रहे हैं. गंभीर रूप से पीड़ित लोगों में बसंती कुमारी, पैरो देवी, रोहन लाल महतो, नेहा कुमारी व बासुदेव महतो शामिल हैं.
पंचायत के पंसस गुल्फी देवी व उप प्रमुख निरंजन सिंह ने मामले की सूचना मांडू बीडीओ जय कुमार राम को दी. बीडीओ की पहल पर चिकित्सकों की टीम को पिंडरा भेजा गया. चिकित्सकों की टीम ने रौता व बसबनवा में जाकर रक्त की जांच की. इसमें मलेरिया की पुष्टि की गयी. चिकित्सकों की टीम में डॉ सौरभ कुमार, लैब टेक्निशयन अजय चित्र सहित स्वास्थ्य कार्यकर्ता शामिल थे.