एजेंसियां, वाशिंगटनअमेरिका के अति महत्वपूर्ण मध्यावधि चुनावों में कई भारतीयों को जीत मिली है, जिनमें निकी हेली, कमला हैरिस प्रमुख हैं. निकी ने दूसरे कार्यकाल के लिए साउथ कैरोलिना के गर्वनर पद का चुनाव जीत लिया, जबकि कैलिफोर्निया की अटॉर्नी जनरल कमला भी लगातार दूसरी बार निर्वाचित हो गयी. रिपब्लिकन पार्टी की 42 वर्षीय उम्मीदवार निकी को कुल 57.8 प्रतिशत वोट मिले, जबकि उनके निकटतक प्रतिद्वंद्वी डेमोक्रेटिक पार्टी के विंसेंट शेहीन को 40 प्रतिशत से भी कम वोट मिलेे. वहीं, 50 वर्षीय कमला दूसरी बार कैलिफोर्निया के अटॉर्नी जनरल के पद के चार साल के कार्यकाल के लिए निर्वाचित हुई है. कोलोराडो में रिपब्लिकन पार्टी के जनक जोशी हाउस 16 डिस्ट्रक्टि से जीत गये. रिपब्लिकन पार्टी के 23 वर्षीय उम्मीदवार नीरज अंतानी ओहियो राज्य की विधायिका के सबसे युवा सदस्य बन गये. उन्होंने स्टेट हाउस 42 डिस्ट्रक्टि में डेमोक्रेटिक पार्टी के पैट्रिक मोरिस को हराया. अंतानी ने पिछले साल ओहियो स्टेट यूनिवर्सिटी से राजनीति विज्ञान में स्नातक किया था. इस समय यूनिवर्सिटी ऑफ डायटन में विधि छात्र हैं. सेवानिवृत्त चिकित्सक प्रसाद श्रीनिवासन कनेक्टीकट हाउस 31 डिस्टरीक्ट से रिपब्लिकन पार्टी के टिकट पर निर्विरोध निर्वाचित हुए. डेमोक्रेटिक पार्टी के सैम सिंह मिशिगन हाउस 69 डिस्ट्रक्टि से पुनर्निर्वाचित हुए. वहीं, मैरीलैंड से कुमार भार्वे और एक दूसरी भारतीय अमेरिकी अरुणा मिलर ने भी अपनी अपनी सीटों पर जीत दर्ज की. वाशिंगटन राज्य में डेमोक्रेटिक पार्टी की प्रमिला जयपाल स्टेट सीनेट की सीट पर विजयी रही, जबकि उनके पार्टी सहयोगी सतपाल संधू स्टेट हाउस 42 डिस्ट्रक्टि से हार गये. इसी बीच, एमी बेरा और रो खन्ना कैलिफोर्निया की अपनी अपनी कांग्रेस सीटों पर कड़े मुकाबले का सामना कर रहे हैं. अमेरिकी प्रतिनिधि सभा में एकमात्र भारतीय अमेरिकी सांसद बेरा नये कार्र्यकाल के लिए रिपब्लिकन पार्टी के अपने प्रतिद्वंद्वी डोग ओसे से 400 से कम वोटों से आगे चल रहे हैं. बेरा ने इससे पहले 2012 में जीत दर्ज की थी. डेमोक्रेटिक पार्टी के उम्मीदवार रो खन्ना अपने प्रतिद्वंद्वी और अपनी पार्टी के वरिष्ठ सहयोगी एवं निवर्तमान सांसद माइक होंडा से 4,000 से भी कम मतों से पीछे चल रहे हैं. उन्हें सिलिकॉन वैली में काम करनेवाले लोगों का बड़ा समर्र्थन मिला है. वहीं, पूर्व संभावनाओं के अनुरूप रिपब्लिकन पार्टी के नील केशकरी चौथे कार्यकाल के लिए चुनाव लड़ रहे कैलिफोर्निया के गर्वनर जेरी ब्राउन से हार गये. केशकरी को दस लाख से अधिक और करीब 42 प्रतिशत वोट मिले.कैलिफोर्निया को डेमोक्रेटिक पार्टी का गढ़ समझा जाता है. डेमोक्रेटिक पार्टी के उम्मीदवार मनन त्रिवेदी तीसरी बार दुर्भाग्यशाली रहे और उन्हें पेन्सिलवेनिया के छठे कांग्र्रेसनल डिस्ट्रक्टि में रिपब्लिकन उम्मीदवार रेयान कोस्टेलो से बड़े अंतर से हार मिली. त्रिवेदी 2010 और 2012 के चुनाव में भी हार गये थे. लिबरटैरियन पार्टी के टिकट पर प्रतिनिधि सभा का चुनाव लड़ रहे 35 वर्षीय अरुण वोहरा को मेरीलैंड के चौथे कांग्रेसनल डिस्ट्रक्टि मेंे बुरी तरह हार का सामना करना पड़ा. मेरीलैंड में रिपब्लिकन पार्टी के जूडी वेंकटेशन राज्य सीनेट सीट का चुनाव हार गये. निर्दलीय उम्मीदवार शकूर अहमद भी मेरीलैंड हाउस ऑफ डेलीगेट का चुनाव हार गये. इलिनोवा में तीनों भारतीय अमेरिकी उम्मीदवार राज्य विधायिका का चुनाव हार गये. डेमोक्रेटिक पार्टी के एम खान 20 हाउस डिस्ट्रक्टि, डेमोक्रेटिक पार्टी के लाडी सिंह 55 इलिनोवा हाउस डिस्ट्रक्टि, रिपब्लिकन पार्टी के कृष्ण बंसल 84 इलिनोवा हाउस डिस्ट्रक्टि से चुनाव हार गये. हारनेवाले दूसरे उम्मीदवारों में किशन पुट्टा (डिस्ट्रक्टि ऑफ कोलंबिया काउंसिल एट लार्ज), नलिन मेहता (नॉर्थ कैरोलिना 67 डिस्ट्रक्टि) और रिपब्लिकन उम्मीदवार बेकी शर्मा (मिसौरी 68 हाउस डिस्ट्रक्टि) शामिल हैं. न्यू हैंपशायर 35 हाउस डिस्ट्रक्टि में निवर्तमान लता मंगीपुड़ी और उनके नजदीकी प्रतिद्वंद्वी के बीच करीबी मुकाबला चल रहा है. एरिजोना में रिपब्लिकन उम्मीदवार माइकल गिडवानी को भी हार का सामना करना पड़ा.
BREAKING NEWS
भारतीय अमेरिकियों ने राज्य विधायिकाओं में बनायी जगह
एजेंसियां, वाशिंगटनअमेरिका के अति महत्वपूर्ण मध्यावधि चुनावों में कई भारतीयों को जीत मिली है, जिनमें निकी हेली, कमला हैरिस प्रमुख हैं. निकी ने दूसरे कार्यकाल के लिए साउथ कैरोलिना के गर्वनर पद का चुनाव जीत लिया, जबकि कैलिफोर्निया की अटॉर्नी जनरल कमला भी लगातार दूसरी बार निर्वाचित हो गयी. रिपब्लिकन पार्टी की 42 वर्षीय उम्मीदवार […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement