पिठोरिया: पिठोरिया पुलिस ने बालू गांव के पहाड़ से एक महिला व एक बच्चे का शव बरामद किया है. शवों की पहचान बालू गांव निवासी 22 वर्षीया जूली देवी और उसके पुत्र के रूप में की गयी है. इस संबंध में मृतका के पिता के बयान पर प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है, जिसमें जूली के पति अमित महतो पर हत्या करने का आरोप लगाया गया है. पुलिस ने अमित महतो को हिरासत में ले लिया है.
पुलिस के अनुसार पति से झगड़ा होने के बाद जूली देवी अपने बच्चे के साथ 22 अप्रैल को घर से कहीं चली गयी. इसके बाद से दोनों का पता नहीं था. बुधवार को ग्रामीणों ने बालू पहाड़ पर एक महिला और एक बच्चे का शव देखा. उन्होंने इसकी सूचना पिठोरिया पुलिस को दी. पुलिस ने घटनास्थल से दोनों शवों को बरामद किया.
पुलिस के अनुसार मृतका जूली के मुंह से झाग निकल रहा था. पुलिस यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि महिला ने जहर खाकर आत्महत्या की है या घटना की कोई और वजह है. पुलिस के अनुसार पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मामले की सच्चई का पता लग पायेगा.