झामिवो के सात में से पांच को मिला टिकट समरेश और चंद्रिका महथा का टिकट कटा झामुमो से साइमन मरांडी को भी मिला टिकट लोकसभा चुनाव में राजमहल से हारे हेमलाल को टिकट सुनील कुमार झा रांची : भाजपा के पहली लिस्ट में दर्जन भर दल -बदलुओं को टिकट मिला है. झाविमो से भाजपा में आये सात में से पांच विधायकों को टिकट मिला है. वहीं कुछ को निराशा हाथ लगी है. टिकट नहीं मिलने वालों में झाविमो छोड़कर भाजपा आये पूर्व विधायक समरेश सिंह , जमुआ के पूर्व विधायक चंद्रीका महथा , मांडर से देव कुमार धान, झाविमो से आये अजय नाथ शाहदेव का नाम शामिल है. दूसरे दल से आने वाले उम्मीदवारों में झामुमो, कांग्रेस, झाविमो व राजद के पूर्व विधायक व नेता शामिल है. इसके अलावा कुछ वैसी सीट जिस पर दूसरे दल से आये विधायक व नेता टिकट का आस लगाये हुए हैं, उन पर अभी नामों की घोषणा नहीं हुई है. इनमें तमाड़ से जदयू छोड़ भाजपा में आये विधायक राजा पीटर, सिल्ली से अमित महतो, गोमिया विधायक माधवलाल सिंह शामिल है. एक पूर्व आइएएस को छोड़ किसी को टिकट नहीं रांची : भाजपा के पहले लिस्ट में पार्टी में शामिल होने वाले कई पूर्व आइएएस व आइपीएस अधिकारी को निराशा हाथ लगी. हाल में भाजपा में शामिल हुए आइएएस अधिकारी जेबी तुबीद को छोड़ किसी को टिकट नहीं मिला है. लोकसभा चुनाव के समय भाजपा में शामिल हुए विमलकिर्ती सिंह, मुख्तियार सिंह, आइपीएस अधिकारी शीतल उरांव, लक्ष्मण सिंह, मनोज मिश्र, नंदू प्रसाद, अमिताभ चौधरी का भी पहले लिस्ट में नाम नहीं है. इन दल -बदलुओं को दिया टिकट हेमलाल मुर्म साइमन मरांडी चुन्ना सिंहअनंत प्रताप देव सत्येंद्र तिवारीजय प्रकाश भोक्ता निभर्य शाहबादी लालचंद महतोढुल्लू महतो फूलचंद मंडल रामचंद्र चंद्रवशी राधा कृष्ण किशोर सुखराम उरांव इन्हें नहीं मिला टिकट समरेश सिंह देव कुमार धान अजयनाथ शाहदेव
BREAKING NEWS
दर्जन भर दल-बदलुओं को भाजपा का टिकट
झामिवो के सात में से पांच को मिला टिकट समरेश और चंद्रिका महथा का टिकट कटा झामुमो से साइमन मरांडी को भी मिला टिकट लोकसभा चुनाव में राजमहल से हारे हेमलाल को टिकट सुनील कुमार झा रांची : भाजपा के पहली लिस्ट में दर्जन भर दल -बदलुओं को टिकट मिला है. झाविमो से भाजपा में […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement