21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विनोद को बगोदर, राजकुमार को धनवार से टिकट

माले ने की 24 प्रत्याशियों की घोषणा वरीय संवाददातारांची : भाकपा माले ने विधानसभा चुनाव के मद्देनजर 24 सीटों पर अपने प्रत्याशियों की घोषणा कर दी. पार्टी की ओर से उम्मीदवारों की यह पहली सूची है. माले के राष्ट्रीय महासचिव दीपंकर भट्टाचार्या की उपस्थिति में प्रत्याशियों के नामों की घोषणा की गयी. दूसरी सूची भी […]

माले ने की 24 प्रत्याशियों की घोषणा वरीय संवाददातारांची : भाकपा माले ने विधानसभा चुनाव के मद्देनजर 24 सीटों पर अपने प्रत्याशियों की घोषणा कर दी. पार्टी की ओर से उम्मीदवारों की यह पहली सूची है. माले के राष्ट्रीय महासचिव दीपंकर भट्टाचार्या की उपस्थिति में प्रत्याशियों के नामों की घोषणा की गयी. दूसरी सूची भी जल्द जारी की जायेगी. पार्टी ने करीब 40 सीटों पर प्रत्याशी उतारने का निर्णय लिया है. माले के वर्तमान विधायक विनोद सिंह को बगोदर तथा राजकुमार यादव को धनवार से टिकट दिया गया है. बड़े बदलाव की कोशिश : भट्टाचार्या दीपंकर भट्टाचार्या ने कहा कि झारखंड में बड़े बदलाव की जरूरत है. इसके लिए कोशिश की जा रही है. यहां की जनता ने जितने विकल्प चुने थे, सबसे धोखा खाया है. बड़े बदलाव के लिए यहां की नीतियों को बदलने की जरूरत है. एक सरकार ने जिंदल-मित्तल को आगे बढ़ाया. अब जो पार्टी अपने को विकल्प मान रही है, वह अडानी-अंबानी को बढ़ायेगी. इस राज्य को चारागाह के रूप में उपयोग किया जा रहा है. यहां सब पार्टियां बेनकाब हो चुकी हैं. यहां के जल-जंगल जमीन पर संकट उत्पन्न हो गया है. इसके बावजूद हमारी पार्टी ने सदन के अंदर एक विकल्प बनने की कोशिश की है. जनपक्षधर विपक्ष बनने की कोशिश : सिंह माले विधायक विनोद सिंह ने कहा कि विपरीत परिस्थितियों के बावजूद उनकी पार्टी ने सदन के अंदर जनपक्षधर विपक्ष बनने की कोशिश की है. लोगों की आवाज को सदन में उठाने की कोशिश की है. इसमें सफलता भी मिली है. कई मुद्दों पर सरकार को हमारी बातें माननी पड़ी है. अकेले होते हुए भी हमने मजबूत विपक्ष की भूमिका निभाने की कोशिश की है. राज्यसभा चुनाव में एक-एक दल के लोग बिकते रहे, लेकिन माले ने अपनी अलग राह चुनी. 15 को जारी होगा संकल्प पत्र श्री भट्टाचार्या ने कहा कि माले का घोषणा पत्र (संकल्प पत्र) 15 नवंबर को जारी होगा. इसमें पार्टी की योजनाओं की जानकारी दी जायेगी. इस मौके पर राज्य सचिव जनार्दन प्रसाद तथा अनंत प्रताप गुप्ता भी मौजूद थे. कौन कहां से बरही-रणजीत प्रसाद, बड़कागांव-हीरा गोप, रामगढ़-देवकीनंदन वेदिया, मांडू-पच्चू राणा, चतरा-उमेश भुइंया, धनवार-राजकुमार यादव, बगोदर-विनोद सिंह, जमुआ-अशोक पासवान, गांडेय-राजेश कुमार, गिरिडीह-राजेश सिन्हा, डुमरी-मकसुद अंसारी, गोमिया-शोभा देवी, बेरमो-बालेश्वर गोप, रांची-नदीम खान, सिसई-मनी उरांव, बिशुनपुर-अमोल लकड़ा, लोहरदगा-गणेश मुंडा, मनिका-बच्चन सिंह, पांकी-कविता सिंह, डालटेनगंज-रामराज पासवान, विश्रामपुर-कालीचरण मेहता, गढ़वा-वीरेंद्र चौधरी, भवनाथपुर-कामेश्वर विश्वकर्मा, सरायकेला-सानखो मुरमू.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें