21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

न्याय व्यवस्था को और सुदृढ़ करेंगे

रांची: झारखंड हाइकोर्ट के नव नियुक्त चीफ जस्टिस वीरेंदर सिंह ने कहा है कि हमारे देश की न्याय व्यवस्था (ज्यूडिशियल सिस्टम) मजबूत है. उस व्यवस्था को अपने कार्यकाल के दौरान और सुदृढ़ करने का प्रयास करेंगे. लंबित मामलों को भी कम करने का प्रयास किया जायेगा. शनिवार को राजभवन परिसर स्थित बिरसा मंडप में चीफ […]

रांची: झारखंड हाइकोर्ट के नव नियुक्त चीफ जस्टिस वीरेंदर सिंह ने कहा है कि हमारे देश की न्याय व्यवस्था (ज्यूडिशियल सिस्टम) मजबूत है.

उस व्यवस्था को अपने कार्यकाल के दौरान और सुदृढ़ करने का प्रयास करेंगे. लंबित मामलों को भी कम करने का प्रयास किया जायेगा. शनिवार को राजभवन परिसर स्थित बिरसा मंडप में चीफ जस्टिस पद की शपथ लेने के बाद श्री सिंह ने उक्त बातें कही. वे पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे.

इससे पूर्व राज्यपाल डा सैयद अहमद ने जस्टिस वीरेंदर सिंह को झारखंड हाइकोर्ट के चीफ जस्टिस पद की शपथ दिलायी. गृह सचिव एनएन पांडेय ने राष्ट्रपति द्वारा जारी नियुक्ति वारंट का राजभाषा हिंदी व अंगरेजी में उच्चरण किया. इसके पूर्व श्री सिंह जम्मू और कश्मीर हाइकोर्ट में न्यायाधीश के रूप में पदस्थापित थे. शपथ लेने के बाद मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, हाइकोर्ट के न्यायाधीश, सरकार के वरीय अधिकारियों सहित झारखंड खादी व ग्रामोद्योग बोर्ड के अध्यक्ष जयनंदू, महिला आयोग की अध्यक्ष महुआ माजी, मेयर आशा लकड़ा, महाधिवक्ता आरएस मजूमदार व अन्य ने चीफ जस्टिस सिंह को बधाइ दी. शपथ लेने के बाद चीफ जस्टिस सीधे हाइकोर्ट पहुंचे. चीफ जस्टिस सिंह व जस्टिस डीएन पटेल की खंडपीठ ने मामलों की सुनवाई की. अगस्त माह में तत्कालीन चीफ जस्टिस आर भानुमति का सुप्रीम कोर्ट का जज बनने के बाद से चीफ जस्टिस का पद रिक्त था. इस दौरान एक्टिंग चीफ जस्टिस के रूप में डीएन पटेल कार्य कर रहे थे. शपथ ग्रहण समारोह में चीफ जस्टिस की मां, पत्नी, परिवार के सदस्य व रिश्तेदार, वरिष्ठ न्यायाधीश डीएन पटेल सहित सभी न्यायाधीश, रजिस्ट्रार जनरल अनिल कुमार चौधरी, पूर्व चीफ जस्टिस प्रमोद कोहली, उतराखंड हाइकोर्ट के जस्टिस आलोक सिंह, डीजीपी राजीव कुमार, पूर्व महाधिवक्ता अनिल कुमार सिन्हा, झारखंड स्टेट बार काउंसिल के अध्यक्ष राजीव रंजन, उपाध्यक्ष राजेश कुमार शुक्ला, काउंसिल के पहले अध्यक्ष व वरीय अधिवक्ता पीसी त्रिपाठी, सीनियर स्टैंडिंग काउंसिल-वन डा एसके वर्मा, अभय कुमार मिश्र व सरकार के अधिकारी व अधिवक्ता उपस्थित थे.

बार काउंसिल के पदाधिकारी चीफ जस्टिस से मिले : झारखंड स्टेट बार काउंसिल के पदाधिकारियों ने शनिवार को नव नियुक्त चीफ जस्टिस वीरेंदर सिंह से मुलाकात की. उन्होंने फूलों का गुलदस्ता भेंट कर उनका स्वागत किया. स्वागत करनेवालों में काउंसिल के अध्यक्ष राजीव रंजन, उपाध्यक्ष राजेश कुमार शुक्ला, पूर्व अध्यक्ष पीसी त्रिपाठी, मिलन कुमार डे, सदस्य राम सुभग सिंह, हेमंत कुमार सिकरवार आदि शामिल थे. उधर अधिवक्ता लिपिक संघ झारखंड हाइकोर्ट के महामंत्री आरएन द्विवेदी व अन्य ने पुष्पगुच्छ प्रदान कर चीफ जस्टिस को बधाई दी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें